T-20 World Cup: न्यूजीलैंड की जीत के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुँचना लगभग ना के बराबर, पढ़े अबतक का फैक्ट रिकॉर्ड

 
T-20 World Cup: न्यूजीलैंड की जीत के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुँचना लगभग ना के बराबर, पढ़े अबतक का फैक्ट रिकॉर्ड

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में कल भारत कि एक और करारी हार हुई है। जिससे भारतीय टीम का मनोबल इस वर्ल्डकप 2021 में बुरी तरह से टूट चुका है। जिसका ताजा उदाहरण है, मैच हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ़्रेन्स तक करने नही आए । प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में भारतीय टीम के कप्तान की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भेजा गया।जिन्होंने सारा ठीकरा बल्लेबाजो पर फोड़ दिया।

टी-20 वर्ल्डकप साल 2007 साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका में खेला गया पहला टी-20 वर्ल्डकप यूँ तो भारतीय टीम जीत गई थी, लेकिन ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को जोहैनेस्बर्ग के मैदान पर 10 रनो से हरा दिया था। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला चुना था। हरभजन सिंह ने 24 रन देकर 2 विकेट और आरपी सिंह ने 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। एस.श्रीसंत तीन ओवर में (37-1) और युवराज सिंह ने तीन ओवर में (38-1) विकेट चटकाए।

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में न्यूजीलैंड कि टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट पर 190 रनो का विशाल स्कोर चेस करने को दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन ब्रेंडॉन मकलम ने (45) और क्रैग मक्मिलन ने (44) रन बनाए।
गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान डैन्यल वेट्टोरी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जवाब में बैटिंग करने आए दोनो सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर(51) और विरेंद्र सहवाग(40) एक अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बाद में आए बल्लेबाज मैच संभाल नही पाए और 9 विकेट पर 180 रन ही बना पाए।

T-20 World Cup: न्यूजीलैंड की जीत के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुँचना लगभग ना के बराबर, पढ़े अबतक का फैक्ट रिकॉर्ड
image credit: icc

टी-20 वर्ल्डकप साल 2016 भारत

भारत में खेला गया छटा टी-20 वर्ल्डकप के ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए। इस मैच में सर्वाधिक कोरेय ऐंडर्सोन ने 34 रन बनाए थे। रॉस टेलर(10) मिचेल संतनेर(18) और लुके रोनची ने नाबाद 21 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजो की तरफ से अश्विन,बुमराह,रैना,जडेजा ने 4 ओवर में एक-एक विकेट चटकाए। आशीष नेहरा ने 3 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट चटकाया। बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के दोनो ओपनर रोहित(5) धवन(1) पर आउट हो गए सबसे ज़्यादा धोनी ने 30 रन बनाए और महज 79 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

टी-20 वर्ल्डकप साल 2021 भारत

बीसीसीआई द्वारा होस्ट यूएई में चल रहे टी-20 वर्ल्डकप में कल भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने आए ओपनर केएल राहुल (18) और ईशान किशन (4) रन बना कर आउट हो गए। वन डाउन आए रोहित शर्मा भी मात्र (14) रन बना कर आउट हो गए कप्तान कोहली (9) पर बोल्ट को कैच दे बैठे। पण्ड्या(23) और पंत(12) रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने 19 बॉलो पर नाबाद 26 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के गेंदबाज बोल्ट ने 3 और सोढी ने 2 विकेट झटके, वही मीलने और साऊथी ने 4 ओवर डाले और एक-एक विकेट लिए। जिससे भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 110 ही बना पाई। न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल(20) डैरिल मिचेल(49) और कप्तान केन विल्यम्सॉन नाबाद 33 रन बनाए। केवल जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके। शार्दूल ठाकुर ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल रन खेलकर 14.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान 111 रन बना कर मैच जीत लिया।

यह भी पढ़े: निभाया वादा: आनंद महिंद्रा ने Neeraj Chopra को गिफ्ट में दी XUV 700, जानिए कार का स्पेशल नंबर

यह भी देखे:

https://youtu.be/bD20eABzSm8

Tags

Share this story