T20 World Cup: हार के बावजूद अफगानिस्तान के राशिद खान ने मलिंगा का तोड़ा रिकॉर्ड, रचा इतिहास

 
T20 World Cup: हार के बावजूद अफगानिस्तान के राशिद खान ने मलिंगा का तोड़ा रिकॉर्ड, रचा इतिहास

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के जीत का सिलसिला लगातार जारी है। पाकिस्तान अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया है। इस मैच में अफगानिस्तान की हार तो हो गई। लेकिन अफगानिस्तान के राशिद खान ने व्यक्तिगत तौर पर इतिहास रच दिया।

अपने टीम के हार के बावजूद व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने में राशिद खान का नाम जुड़ गया। राशिद खान ने टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

https://twitter.com/ACBofficials/status/1454137047271227395?t=zbcfGO4gAM6STucNPJrnNw&s=19

राशिद से पहले विश्व क्रिकेट में ऐसे तीन गेंदबाज हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट ले चुके हैं। ये नाम है लसिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन और टिम साउदी का। इन क्रिकेटर्स ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में राशिद 100 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं।  

WhatsApp Group Join Now

इस लिस्ट में पहले नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम है ‌जिन्होनें 94 मैचों में 117 विकेट ले चुके हैं।
20 रन देकर पांच विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में शामिल है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं। जबकि, राशिद खान 101 विकेट के साथ तीसरे और टिम साउदी 100 विकेट से साथ चौथे नंबर पर बरकरार हैं।

https://youtu.be/THzxrKAAohw

ये भी पढ़ें: T20 WORLD CUP: जब पाकिस्तान के पत्रकार ने तालिबान के बारे में पूछा अफगान के कप्तान से सवाल

Tags

Share this story