T20 WORLD CUP: भारत के साथ किस संबंध की वजह से हसन अली हो रहे ट्रोल?
वर्ल्ड कप टी-20 के दूसरि सेमीफ़ाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले का सबसे टर्निंग प्वाइंट तब रहा जब जब मैथ्यू वेड केवल 21 रन पर थे तब उनका कैच शाहीन अफ़रीदी की गेंद पर हसन अली ने छोड़ दिया था।
क्योंकि हसन अली के हाथ से मैथ्यू वेड का कैच छूटने के बाद वेड के बल्ले से चौकों-छक्कों की बरसात शुरू हो गई। फिर इसी जिसकी रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को t20 वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इस मैच का एक समय ऐसा भी आया था कि डेविड वॉर्नर, ऐरॉन फ़िंच, स्टीव स्मिथ और मैक्सवैल जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ों को आउट करने के बाद मैच लगभग पाकिस्तान के हाथ में था।
अभी के ट्विटर के मुताबिक भारत में हसन अली 13वें नंबर पर ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान में हसन अली का नाम ट्विटर का दूसरा टॉप ट्रेंड है। मोहम्मद शमी की तरह ही कई लोग हसन अली के सपोर्ट में है तो कई विरोध में।
ताज्जुब तो तब लगा जब कुछ लोगों ने ट्विटर पर हसन अली को रॉ एजेंट तक बता दिया है। इस बीच उनका एक वीडियो भी ट्विटर पर वायरल हो रहा है जहां हसन अली, भारतीय समर्थन और प्रशंसा देखते हुए दिखें। साथ ही हसन अली के सुन्नी होने और उनकी पत्नी के भारतीय होने का ज़िक्र करते हुए भी कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है।
द हिंदू के मुताबिक़, हसन की पत्नी शामिया हरियाणा से हैं और एमिरेट्स एयरलाइन्स में फ़्लाइट इंजीनियर हैं। जबकि उनका परिवार नई दिल्ली में रहता है।