T20 World Cup : खिताब जीतना है तो भारत के टीम को दुबई को बनाना होगा गढ़

 
T20 World Cup : खिताब जीतना है तो भारत के टीम को दुबई को बनाना होगा गढ़

आईपीएल के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य 20-20 वर्ल्ड कप है। भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। t20 वर्ल्ड कप के इस सीरीज में दुबई के मैदान पर भारतीय टीम को अपने सभी जरूरी मैच खेलने हैं। इसलिए भारत को इस मैदान को अपना गढ़ बनाना जरूरी है।

टी-20 वर्ल्डकप 2021 की शुरुआत यूएई और ओमान में आयोजित हो रहा है और भारत के सभी जरूरी मैच दुबई में हैं। इस वजह से भारतीय टीम के लिए जरूरी है कि दुबई के मैदान और पिच के हिसाब से खुद को ढाल ले। भारत के अपने चार लीग मैच के साथ-साथ टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल और एक सेमीफाइनल मैच भी इसी मैदान पर होंगे।

WhatsApp Group Join Now

इसी मैदान में भारत ने साल 2018 में यहां छह मैच खेले थे और पांच में जीत हासिल की थी। इस मैदान में भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को दो-दो बार हराया है। वहीं एक बार हॉन्ग-कॉन्ग की टीम को पराजित किया है। जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कोई नतीजा नहीं निकला था।

कैसी है दुबई की पिच:

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 61 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 24 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम और 34 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

https://youtu.be/0RbVdmZBuR8

ये भी पढ़ें: BIRTHDAY SPECIAL: बिस्तर पर तीन महिलाओं के साथ वीडियो वायरल होने वाले मुख्यमंत्री,भारत के प्रधानमंत्री बनते बनते रह गए

Tags

Share this story