T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज़ का दावा कमजोर समझने वाले इन पांचों से मिल लें,बाहर बैठेंगे पिछली बार जिताने वालें
आपको याद है पिछली बार का 20-20 वर्ल्ड कप। तमाम परेशानियों और कमजोरियों के बीच वेस्टइंडीज बेताज बादशाह बनकर उमरा था। इस जीत के हीरो रहे थे मालन सैम्युअल्स. सैम्युअल्स ने कमाल की पारी खेलते हुए 66 गेंदों पर 85 रन बनाए। फिर अंत में कार्लोस ब्रैथवेट ने 10 गेंदों पर 34 मार विंडीज़ को विश्वविजेता बना दिया।
साल 2016 के बाद T20 वर्ल्ड कप एक बार फिर से 2021 में लौट आया है। लेकिन इस बार सैम्युअल्स रिटायर हो चुके हैं तो वहीं ब्रैथवेट को टीम में एंट्री नहीं मिली।
ऐसे में सवाल उठता है कि वेस्टइंडीज 20-20 वर्ल्ड कप की जीत के कितने दावेदार हैं। हम बात करेंगे ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स की, जिन पर दूसरी टीमों की क़रीबी नज़र रहेगी।
Kieron Pollard:
कायरन पोलार्ड. वेस्ट इंडीज़ के कैप्टन हैं। ऑल राउंडर
पोलार्ड के लिए IPL2021 का सीजन अच्छा गया है।
उन्होंने 148.48 की स्ट्राइक रेट से मुंबई के लिए 13 पारियों में 245 रन बनाए है। पोलार्ड T20 क्रिकेट में 10,000 रन और 300 विकेट पूरे करने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं.
Dwayne Bravo
दिग्गज ऑलराउंडर ओवर्स के बेस्ट बोलर्स में से एक माने जाते हैं। ब्रावो ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ IPL2021 की ट्रॉफी अपने नाम की है। ब्रावो ने
7.81 की इकॉनमी और 14.42 के स्ट्राइक रेट से IPL2021 की 11 पारियों में 14 विकेट निकाले।
Andre Russell
382 T20 मैचों में 6405 रन बना चुके रसल के नाम 340 विकेट्स भी हैं। दर्जनों T20 टीमों के लिए खेल चुके आंद्रे रसल निश्चित तौर पर इस वर्ल्ड कप में विंडीज़ के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं।
Roston Chase
लंबे कद के ऑलराउंडर CPL2021 में चेज ने 12 पारियों में लगभग 50 के ऐवरेज के साथ 446 रन बना डाले।वो ओवरऑल T20 मैचों की बात करें तो चेज के नाम 26 T20 पारियों में 44 की ऐवरेज से 748 रन हैं। साथ में उन्होंने 6.23 की इकॉनमी से 19 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
Chris Gayle
यूं तो क्रिस गेल एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन इस आईपीएल उनका प्रदर्शन फीका रहा।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना लोहा मनवा चुके गेल निर्विवाद रूप से T20 के किंग हैं। T20 में 145 से ज्यादा
स्ट्राइक रेट लगा चुके गेल 22 शतक लगा चुके हैं। उनके नाम T20 में हजार से ज्यादा छक्के हैं।