टी-20 विश्व कप: 12 साल बाद भिड़ेगी न्यूजीलैंड इस टीम से, भारत के लिए भी यह मैच अहम

 
टी-20 विश्व कप: 12 साल बाद भिड़ेगी न्यूजीलैंड इस टीम से, भारत के लिए भी यह मैच अहम

न्यूजीलैंड टीम को अंतिम चार में पहुंचने के लिये बाकी तीनों मैच जीतने होंगे और न्यूजीलैंड तीनों मैच जीत जाता है तो भारत का थोड़ा सा उम्मीद भी सेमीफाइनल में पहुंचने का खत्म हो जाएगा।

पिछले मैच में भारत क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हरा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की नजर सेमीफाइनल पर है। इसलिए वह स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतकर विश्व कप के सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी।

https://twitter.com/BLACKCAPS/status/1455493690026168322?t=FZs-53_MP2ZG-D8sdcT6uQ&s=19

स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सिर्फ एक बार टी-20 विश्व कप 2009 में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें कीवी टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। देखना दिलचस्प होगा कि 12 साल के बाद न्यूजीलैंड मैच जीतकर सेमीफाइनल की तरफ जाएगी या स्कॉटलैंड के खेल में सुधार हुआ है।

WhatsApp Group Join Now

दोनों टीमें

स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसप (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी.

https://youtu.be/q8p3S4zE6Sw

ये भी पढ़ें: ‘फोटो में दिख रही इन लड़कियों की वजह से भारत मैच हार गया!’ कौन हैं यह लड़की?

Tags

Share this story