T-20 World Cup: सेमीफ़ाइनल में न्यूजीलैंड का हीरो अब फाइनल में नहीं खेल पाएगा, जाने वजह
यूएई में चल रहे टी-20 वर्ल्डकप का अब अंतिम और फ़ाइनल मैच बचा है, जो की न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 14 नवंबर को आईसीसी का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी। लेकिन मैच से पहले उसे जोरदार झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रहे और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले डेवोन कॉनवे की एक छोटी सी गलती पूरी टीम पर भारी पड़ सकती है।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवोन कॉनवे रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। यही नहीं, वह भारत के खिलाफ 3 टी20 मैच की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, सीफर्ट को प्लेइंग इलेवन में एडजस्ट करना कोच स्टेड और कप्तान केन विलियमसन के लिए एक अनावश्यक सिरदर्द है। दरअसल, सीफर्ट ने पाकिस्तान से मिली हार के बाद इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं खेला है।
डेवोन कॉनवे इंग्लैंड टीम के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी। वहीं सीफर्ट पाकिस्तान के खिलाफ सातवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने कहा, ‘क्या हम ग्लेन फिलिप्स को ऊपर लाते हैं और सीफर्ट को उसके पीछे रखते हैं। यह कुछ ऐसा है जिस पर केन विलीयमसन और मुझे अगले दिन काम करना है। कॉनवे ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 46 रन की पारी खेली थी। उन्होंने शुरुआती दो विकेट जल्द गिरने के बाद मुश्किल में फंसी टीम को उबारा था।
जब वह आउट हुए थे, तब टीम को जीत के लिए 38 गेंद में 72 रन बनाने थे। उन्हें लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर जोस बटलर ने स्टम्प आउट किया था। कॉनवे अपने आउट होने के तरीके से खासे निराश थे। इसी निराशा में अपने दाएं हाथ को बैट पर जोर से दे मारा था। इसके कारण उनके हाथ में चोट लग गई थी। डेवोन कॉनवे पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड की टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज एंकर की भूमिका निभाता है।
टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत 50.17 और स्ट्राइक रेट 139.35 का है। न्यूजीलैंड क्रिकेट मैनेजमेंट ने डेवोन कॉनवे के फाइनल से बाहर होने की जानकारी दी। क्रिकेट बोर्ड ने बताया कॉनवे के दाएं हाथ में इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच के दौरान चोट लगी थी। जब एक्स-रे कराया तो उसमें पता चला की उनके दाएं हाथ में फ्रैक्चर है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने इस तरह से कॉनवे के टूर्नामेंट से बाहर होने पर निराशा जताई है।
उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर पूरी टीम डेवोन कॉनवे के साथ है। गैरी स्टेड ने कहा, ‘कॉनवे इस तरह से बाहर होकर बुरी तरह हताश हैं। डेवोन ब्लैककैप्स (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) की ओर से खेलने को लेकर बेहद जज्बाती हैं। इसे लेकर वह काफी निराश हैं, इसलिए हम उनका साथ देने की कोशिश कर रहे हैं। मैदान पर उनका गुस्से में इस तरह रिएक्शन निकला था। कॉनवे ने जो किया उसे अच्छा तो नहीं कहा जा सकता। निश्चित रूप से चोटिल होना दुर्भाग्यशाली है।
यह भी पढ़े: हसन अली को पाकिस्तान में घुसते ही गोली मारने का फ़रमान, शिया मुस्लिम होने के कारण टार्गेट पर
यह भी देखे: