T20 World Cup: भारत vs पाकिस्तान में किस टीम का पलड़ा है भारी कौन मारेगा बाजी
क्रिकेट का फीवर शुरू हो चुका है और वर्ल्ड कप का रोमांच भी अपने परवान चढ़ने लगा है. आईपीएल की समाप्ति के बाद अब सभी खिलाड़ी अपने देश के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेंगे जिसको लेकर फैंस ने भारतीय टीम के लिए अभी से चीयर करना शुरू कर दिया है, टीम इंडिया ने 18 October को अपना पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला है, जहां पहले ही मैच में भारतीय टीम ने यह साबित कर दिया है की इस बार बाकी टीमें उनसे बचकर ही रहें तो अच्छा है. लेकिन भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए तो असली रोमांच 24 October लेकर आएगा क्यूंकि इसी दिन टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी जहां पहले ही मैच में पाकिस्तान से मुकाबला होगा.
हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला high-intensity का रहने वाला है चुकी UAE पाकिस्तान के लिए दूसरा घर भी रहा है ऐसे में वहां के कंडीशन से उनकी टीम बिल्कुल वाकिफ होगी. दूसरी तरफ टीम इंडिया भी अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी. इतिहास गवाह रहा है कि जब भी ICC इवेंट में पाकिस्तान भारत के सामने पड़ी है.. हर बार उन्हें मुँह की खानी पड़ी है.. टीम इंडिया पाकिस्तान से ICC टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक 5 बार टकराई है और पांचों बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रौंदा है.
वही इस मैच को लेकर कप्तान कोहली ने भी साफ कर दिया कि उनके लिए यह आम मुकाबले की तरह है और भारतीय टीम के लिए इसबार भी कुछ अलग नहीं रहने वाला है.. कोहली के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम दबाव नहीं लेती है, बस इस मुकाबले को देखने के लिए टिकटों के दाम बढ़ जाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया इसे आम मुकाबले की तरह ही लेगी और अपना बेस्ट 11 उतारकर शानदार जीत के साथ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करना चाहेगी.
भारतीय टीम के सम्भावित Playing 11
बता दें कि भारतीय टीम के लिए सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल के कंधों पर होगी. इंग्लैंड के खिलाफ warm up मैच के दौरान ही विराट कोहली ने इस बात के संकेत दे दिए हैं. कोहली ने टॉस के वक्त ही यह साफ कर दिया है कि जिस तरह के फॉर्म में केएल राहुल है, उनके अलावा टीम किसी दूसरे बल्लेबाज को अभी सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं देख रही है. उसके बाद तीन नंबर पर कप्तान कोहली और चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव टीम के मिडिल ऑर्डर की भूमिका निभाएंगे वही विकेटकीपर ऋषभ पंत और हार्ड हिटर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम इस मैच में शामिल कर सकती है हालांकि हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय साबित हो सकता है हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की है और अभी यह तय नहीं है कि हार्दिक पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी कर भी पाएंगे या नहीं, ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास यही सबसे बड़ा सवाल रहेगा कि क्या वह हार्दिक को खिलाकर सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ जाने का रिस्क लेंगे या फिर उनके जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल कर अपने साथ 6 गेंदबाजों के विकल्प लेकर मैदान पर उतरेंगे.
गेंदबाजी में भारतीय टीम का दारोमदार जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के कंधों पर रहेगा जबकि जडेजा के साथ स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती पाकिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला खेल सकते हैं. यानी कुल मिलाकर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का रोमांच सभी हदों को पार करने वाला है और ऐसे में सभी की नजरें 24 अक्टूबर के कैलेंडर पर टिक गई होगी जब यह दो दिग्गज टीमें एक दूसरे के खिलाफ जीत के लिए कोई कर कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.
ऐसे में देखने वाली बात होगी की क्या भारत की यह प्लेइंग 11 पाकिस्तान की टीम को हराने में सक्षम होगी या फिर पाकिस्तान की टीम इस मैच में पलटवार कर इतिहास को बदलने का माद्दा रखती है.
यह भी पढ़ें: गेल और कोहली नहीं तो फिर किसके नाम हैं T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन का खिताब?