T20 World Cup में आज होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम से लेकर प्लेइंग 11 संबंधी सारी डिटेल

 
T20 World Cup में आज होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम से लेकर प्लेइंग 11 संबंधी सारी डिटेल

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को महामुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच के लिए हर कोई उत्सुक है. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था और इस बार भारतीय टीम बदला लेने की कोशिश करेगी. इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन से लेकर, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, यहां आपको हर जानकारी मिलेगी.

कहां देख सकते हैं T20 World Cup मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर देखे जा सकते हैं।

मेलबर्न में मौसम हुआ साफ

मेलबर्न में शनिवार की सुबह तेज बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे. ऐसा लग रहा था कि महामुकाबले के दिन रविवार को भी तेज बारिश हो सकती है. पर मेलबर्न के मौसम ने अचानक पलटी ली है और यहां का मौसम अचानक बदला है. अब मेलबर्न में बारिश रूकी हुई है वहीं यहां धूप भी निकली थी.

WhatsApp Group Join Now
T20 World Cup में आज होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम से लेकर प्लेइंग 11 संबंधी सारी डिटेल

वहीं Weather.com के अनुसार पहले 23 अक्टूबर को मेलबर्न में बारिश होने की संभावना 80 फीसदी से ज्याया थी. वहीं मौसम के करवट लेने के बाद अब यहां बारिश की 25 फीसदी संभावना है. आपको बता दें की भारत और पाकिस्तान के बीच यह बड़ा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.

T20 World Cup में भारत के मैच

  • 23 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे
  • 27 अक्टूबर भारत बनाम नीदरलैंड सिडनी, दोपहर 12:30 बजे
  • 30 अक्टूबर भारत बनाम साउथ अफ्रीका पर्थ, शाम 4:30 बजे
  • 2 नवंबर भारत बनाम बांग्लादेश एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
  • 6 नवंबर भारत बनाम जिम्बाब्वे मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे
T20 World Cup में आज होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम से लेकर प्लेइंग 11 संबंधी सारी डिटेल
credit- the vocal newas

भारत-पाक मैच के लिए संभावित टीम

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.

पाकिस्तान- बाबर रिजवान, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story