'तालिबानी खौफ' का Afghanistan क्रिकेट पर दिखा असर, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज हुई स्थगित
तालिबान के अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट पर खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर की सीरीज भी स्थगित कर दी गई है. अफगानिस्तान में चल रहे राजनीतिक घमासान को देखते हुए सीरीज रद्द करने के आसार बन रहे थे. बता दें कि दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच श्रीलंका में अगले महीने वन-डे सीरीज खेली जानी थी. लेकिन, तालिबान के कब्जे के बाद अफगानी खिलाड़ियों का हालिया परिस्थिति में यात्रा करना मुश्किल है. ऐसे में सीरीज का आयोजन टालना पड़ा है.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) को पाकिस्तान से 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेलनी थी. इसका आयोजन श्रीलंका में निर्धारित था, लेकिन सोमवार को आई खबर के अनुसार बताया गया कि इसे पाकिस्तान शिफ्ट किया जाएगा. श्रीलंका में 10 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है.
खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य का रखा गया है ध्यान
हालांकि वर्तमान स्थिति में अफगानी खिलाड़ी कोई भी दौरा करने में असमर्थ हैं. जिसके बाद वन-डे सीरीज स्थगित हुई है. बता दें कि यह निर्णय खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी हामिद शेनवारी ने बताया, "काफी चर्चा और खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए हमने आपस में मिलकर यह फैसला लिया है कि फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज को स्थगित कर दिया जाए."
वर्तमान में तालिबानियों के आतंक से अफगानिस्तान और वहाँ की आम जनता त्रस्त है. हालिया वक्त में लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. इस समय काबुल से कोई भी व्यवसायिक यात्रा भी संभव नहीं है. अफगानिस्तान की टीम को वनडे सीरीज खेलने के लिए दुबई होते हुए श्रीलंका रवाना होना था. इसके लिए टीम को सड़क मार्ग के जरिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान घुसना था. लेकिन, गुलामी के इस दौर में यह यात्रा सम्भव नहीं हो पाया और अन्य कारणों पर विचार करने के बाद 50 ओवर की सीरीज को रोका गया.
ये भी पढ़ें...
IPL 2021 - टूर्नामेंट के दूसरे सत्र से नदारद रहेंगे ये सुपरस्टार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
IND Vs ENG - इतिहास की दहलीज पर स्टार गेंदबाज बुमराह, हेडिंग्ले टेस्ट में कर सकते हैं बड़ा कारनामा