TATA IPL 2022, CSK vs PBKS: पंजाब से चेन्नई को मिला 181 का टारगेट, लियाम ने खेली खतरनाक 60 रनों की पारी

  
TATA IPL 2022, CSK vs PBKS: पंजाब से चेन्नई को मिला 181 का टारगेट,  लियाम ने खेली खतरनाक 60 रनों की पारी

TATA IPL 2022, CSK vs PBKS: IPL 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम के बीच आईपीएल का 11वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 180 रन बनाए है. सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन प्रिटोरियस ने और क्रीस जॉर्डन ने 2-2 ने झटकी हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. पंजाब को पहला झटाका ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल के रूप में लगा. मयंक 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में दीपक चौधरी की गेंद पर आउट हो गए.

इसके बाद भानुका राजपक्षे 9 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. पंजाबा का तीसरा विकेट शिखर धवन के रुप में गिरा वो 4 चौके और 1 छक्के के साथ 33 रन बनाकर आउट हुए.

पंजाब का चौथा विकेट विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन के रूप में गिरा. उन्होंने 32 गेंदों पर 60 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्हें सीएके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई. टीम को पांचवां झटका जितेश शर्मा के तौर पर लगा. वो 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर ड्वेन प्रिटोरियस का शिकार बने.

इसके बाद शाहरुख खान 6 , ओडियन स्मिथ 3 , राहुल चाहर 15 रन बनाकर आउट हुए. सीएसके के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने और क्रीस जॉर्डन ने 2-2 , ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022, CSK Vs PBKS: 40 के धोनी ने लगाई चीते की रफ्तार से दौड़, फिर हवा में गिरते हुए बिखेरीं गिल्लियां, देखें वीडियो

जरूर देखें : 6 Wickets in 6 Balls: इस ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने रचा यह इतिहास #PerfectOver

https://www.youtube.com/watch?v=1ORQ3phjkb0

Share this story

Around The Web

अभी अभी