TATA IPL 2022, GT vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को चखाया हार का स्वाद, दी 8 विकेट से मात
TATA IPL 2022, GT vs SRH: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का टीम 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर मैच जीत गई. इसी के साथ गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से आईपीएल की पहली हार नसीब हुई.
हैदराबाद के लिए पारी की शुरूआत केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 64 रन जोड़े. टीम को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा. शर्मा 32 गेंदों में 6 चौकों के साथ 42 रन बनाकर लेग स्पिनर रशिद खान का शिकार बने.
इसके बाद टीम का दूसरा विकेट कप्तान केन विलियमसन के रूप में गिरा उन्होंने 46 गेदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्हें गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पवेलियन की राह दिखाई.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 17 रन की पारी खेली. राहुल रिटायर हर्ट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए निकोलस पूरन ने नाबाद 34 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या और रशिद खान ने 1-1 विकेट हासिल किया.
इससे पहले हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. गुजरात टाइटंस की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (7), साईं सुदर्शन (11), मैथ्यू वेड (19), डेविड मिलर (12), अभिनव मनोहर(35) राहुल तेवतिया (6), रशिद खान(0) रन बनाकर आउट हुए.
गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने 42 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 50 रन की पारी खेली. हार्दिक के अलावा अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों नें 5 चौके और 1 छक्के के साथ 35 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों की बदौलत गुजरात ने हैदराबाद को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.