TATA IPL 2022: लखनऊ और बैंगलोर के हेड टू हेड के आंकड़े इस Eliminator पर कितना डालेंगे असर

 
TATA IPL 2022: लखनऊ और बैंगलोर के हेड टू हेड के आंकड़े इस Eliminator पर कितना डालेंगे असर

TATA IPL 2022 का एलिमिनेटर (Eliminator) बुधवार यानी 25 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स  (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)  के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को हारने वाली टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम क्वालीफ़ायर 1 हारी हुई टीम राजस्थान रॉयल्स से क्वालीफ़ायर 2 में फाइनल में पहुंचने के लिए लड़ेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करते हैं.

किस का किस पर पलड़ा भारी

इन दोनों टीमों के बीच TATA IPL 2022 के लीग स्टेज में एक ही मैच खेला गया है. 14 अप्रैल को हुए इस 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 163 रन ही बना सकी. इसी के साथ आरसीबी ने लखनऊ को ने 18 रनों से धूल चटा दी.

WhatsApp Group Join Now
TATA IPL 2022: लखनऊ और बैंगलोर के हेड टू हेड के आंकड़े इस Eliminator पर कितना डालेंगे असर

इस मैच में बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने बनाए. उन्होंने 64 गेदों में 11 चौकों और 2 छक्कों के साथ 96 रन की पारी खेली. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दुष्मंता चमीरा और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 3 रन और मनीष पांडे 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा रन क्रुणाल पांड्या ने बनाए. उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों के साथ 42 रन की धमाकेदार पारी खेली. पांड्या के अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 3 चौके और 1 छक्के के साथ 30 रन बनाए. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट 4 विकेट जोश हेजलवुज ने चटकाए.

TATA IPL 2022: लखनऊ और बैंगलोर के हेड टू हेड के आंकड़े इस Eliminator पर कितना डालेंगे असर

इन आंकड़ो पर जाएं तो बैंगलोर का पलड़ा ही लखनऊ पर भारी दिखाई देता है. लेकिन जिस प्रकार लखनऊ ने इस आईपीएल खेल दिखाया है उसे देखते हुए आरसीबी उसे हल्के में लेना की कोशिश नहीं करेगी. इस मैच को जीतने वाली टीम को Qualifier 2 में एंट्री मिलेगी तो वहीं हारने वाली टीम के सफर का यहीं दुखद अंत हो जाएगा.

इस सीजन लखनऊ सुपर जायट्ंस ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अब तक 14 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 9 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त लखनऊ की टीम के 18 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में 3 नंबर पर रही. इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ दूसरी टीम बनी है.

इस आईपीएल में फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक 14 मैच खेले हैं. आरसीबी को 8 मैचों में जीत जबकि 6 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ नंबर 4 पर मौजूद है और प्लेऑफ में एंट्री लेने वाली चौथी टीम बनी.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022 के Eliminator में लखनऊ और बैंगलोर की होगी भिड़ंत जानें पिच और मौसम का मिजाज

Tags

Share this story