TATA IPL 2022, LSG vs DC: इन गेंदबाजों के आगे क्या हिल जाएंगे बल्लेबाजों के पैर, देखें ये आंकड़े

लखनऊ के प्रमुख गेंदबाज
लखनऊ सुपर जॉयंट्स की बात करें तो टीम का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट बहुत मजबूत दिखाई दे रहा है. टीम के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान और दुशमंथा चमीरा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल के अपने पहले ही मैच में दुशमंथा चमीरा ने शरुआती दो ओवरों में ही 2 अहम विकट झटके थे.
लखनऊ के दूसरे मैच में तेज गेंदबाज अवेश खान, एड्रयू टाई और स्पिनर रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट झटक कर अपने दमदार प्रदर्शन का परिचय दिया. तीसरे मैच में अवेश खान ने 3 जबकि अपना पहला मैच खेल रहे जैसन होल्डर ने 4 विकेट अपने नाम किए थे. क्रुणाल पांड्या भी 2 विकेट झटक कर अपनी ताकत दिखा चुके हैं.
अवेश खान – मैच 28 , विकेट 35
जेसन होल्डर – मैच 27 , विकेट 38
रवि विश्नोई – मैच 26 , विकेट 26
कृणाल पंड्या – मैच 86 , विकेट 53
एड्रयू टाई – मैच 29 , विकेट 42
दिल्ली के खतरनाक गेंदबाज
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के प्रमुख गेंदबाजों की बात करें तो उसमें शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और खलील अहमद का नाम आता है. मुंबई के खिलाफ अपने पहले मैच में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 अहम विकेट चटकाकर अपनी कबिलियत पर उठ रहे सवालों को चुप करा दिया है. दिल्ली के लिए दूसरे मैच के हीरो तेज गेंदबाज खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान रहे. जहां खलील ने 2 तो रहमान ने 3 विकेट अपने नाम किए.
शार्दुल ठाकुर – मैच 63 , विकेट 67
अक्षर पटेल – मैच 111 , विकेट 95
कुलदीप यादव – मैच 47 , विकेट 41
खलील अहमद – मैच 26 , विकेट 36
मुस्तफिजुर रहमान – मैच 39 , विकेट 41
दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी
राजस्थालखनऊ सुपर जायंट्स –
केएल राहुल
क्विंटन डी कॉक
एविन लुईस
मनीष पांडे
दीपक हुड्डा
आयुष बडोनी
क्रुणाल पांड्या
जेसन होल्डर
एंड्रयू टाय
अवेश खान
रवि बिश्नोई
दिल्ली कैपिटल्स -
पृथ्वी शॉ
डेविड वार्नर
केएस भरत या मनदीप सिंह
ऋषभ पंत
रोवमैन पॉवेल
ललित यादव
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
कुलदीप यादव
एनरिक नॉर्टजे
मुस्तफिजुर रहमान
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की IPL से हुई छुट्टी