TATA IPL 2022, LSG vs RR: लखनऊ और राजस्थान में से किसकी गेंदबाजी है कितनी मजूबत, देखें ये रिपोर्ट
TATA IPL 2022, LSG vs RR: आईपीएल सीजन 15 में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुंबई में खेला जाएगा.
मैच का समय और मैदान
मैच नंबर – 20
मैच स्थान – मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम
मैच का समय – शाम 7:30 बजे
लखनऊ के प्रमुख गेंदबाज
लखनऊ सुपर जॉयंट्स की बात करें तो टीम का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट बहुत मजबूत दिखाई दे रहा है. टीम के लिए तेज गेंदबाज अवेश खान, एड्रयू टाई और जेसन होल्डर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.लखनऊ के दूसरे मैच में तेज गेंदबाज अवेश खान, एड्रयू टाई और स्पिनर रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट झटक कर अपने दमदार प्रदर्शन का परिचय दिया.
जहां तीसरे मैच में अवेश खान ने 3 जबकि अपना पहला मैच खेल रहे जैसन होल्डर ने 4 विकेट अपने नाम किए थे. क्रुणाल पांड्या भी 2 विकेट झटक कर अपनी ताकत दिखा चुके हैं. वहीं चौथे मैच में लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने 2 जबकि कृष्णप्पा गौत ने 1 विकेट चटकाया.
अवेश खान – मैच 29 , विकेट 36
जेसन होल्डर – मैच 28 , विकेट 38
रवि विश्नोई – मैच 27 , विकेट 28
कृणाल पंड्या – मैच 88 , विकेट 54
एड्रयू टाई – मैच 30 , विकेट 42
राजस्थान का मजबूत गेंदबाजी क्रम
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी गेंदबाजी लाइन-अप काफी मजबूत नजर आ रही है. उनकी टीम के अहम गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन शामिल हैं. राजस्थान के लिए 3 मैच में बोल्ट ने 5 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 जबकि युजवेंद्र चहल ने 7 विकेट अपने नाम कर अपनी ताकत का बेहतरी प्रदर्शन किया था.
ट्रेंट बोल्ट – मैच 65 , विकेट 81
आर अश्विन – मैच 170 , विकेट 146
युजवेंद्र चहल – मैच 117 , विकेट 146
प्रसिद्ध कृष्णा – मैच 33 , विकेट 37
दोनों टीमों का अब तक का सफर
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अब तक 4 मैच केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में खेले हैं. जिसमें उसे 3 में जीत और 1 में हार मिली है. लखनऊ को जहां अपने पहले मुकाबले में गुजरात से 5 विकेट से हार मिली थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने सीएसके को 6 विकेट से मात दी थी. लखनऊ ने अपना तीसरा मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 12 रनों से जीता था. जबकि अपने चौथे मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया था.
राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेत्रत्व में 3 मैच अब तक खेले हैं और उसे 2 में जीत जबकि 1 में हार मिली है. राज्सथान ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराया था. तो वहीं अपने दूसरे मैच में मुंबई को 23 रनों से हराया था. जबकि तीसरे मैच में राजस्थान को बैंगलोर ने 4 विकेट से मात दी थी.
लखनऊ और राजस्थान के अनुमानित खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स –
जोस बटलर
यशस्वी जायसवाल
संजू सैमसन
देवदत्त पडिक्कल
शिमरोन हेटमायर
रियान पराग
रविचंद्रन अश्विन
नवदीप सैनी
ट्रेंट बोल्ट
युजवेंद्र चहल
प्रसिद्ध कृष्णा
लखनऊ सुपर जायंट्स –
केएल राहुल
क्विंटन डी कॉक
एविन लुईस
मनीष पांडे
दीपक हुड्डा
आयुष बडोनी
क्रुणाल पांड्या
जेसन होल्डर
एंड्रयू टाय
अवेश खान
रवि बिश्नोई