TATA IPL 2022, PBKS vs GT: पंजाब पर क्या भारी पड़ेगी गुजरात की बल्लेबीजी, देखें ये आंकड़े

TATA IPL 2022, PBKS vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 का 16वां मैच 8 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी में टूर्नामेंट में अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं. पंजाब ने पहले मैच में 200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 5 विकेट से धूल चटाई थी. जबकि पंजाब किंग्स को अपने दूसरे मैच में केकेआर से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पंजाब ने अपने तीसरे मैच में सीएसके को 54 रनों से धूल चटाई थी.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस ने अब तक 2 मैच खेले हैं. गुजरात ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया था. और अपने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया था
आज होने वाले मैच में जहां गुजरात टाइटंस का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत मजबूत दिखाई दे रहा है तो वहीं पंजाब किंग्स के खेमे में कुछ विदेशी खिलाड़ियों की वापसी से बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा.तो इस मैच से पहले आइए हम इन दोनों टीमों के खतरनाक गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.
गुजरात के धमाकेदार बल्लेबाज
गुजरात टाइटंस की टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड और राहुल तेवतिया कभी भी गेम को पलटने की क्षमता रखते हैं.
गुजरात के पहले 2 मैचों में जलावा बिखेरने वाले हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया और सुभमन गिल ने अपनी विस्फोटक पारियों से अपने शानदार फॉर्म का परिचय दे दिया हैं.
हार्दिक पांड्या – मैच 94 , रन 1540
डेविड मिलर – मैच 91 , रन 2024
शुभमन गिल – मैच 60 , रन 1501
मैथ्यू वेड – मैच 5 , रन 53
राहुल तेवतिया – मैच 50 , रन 575
पंजाब के बेहतरीन बल्लेबाज
पंजाब के खतरनाक बल्लेबाजों में कप्तान मयंक अग्रवाल और भारतीय ओपनर शिखर धवन का नाम शुमार है. बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में मयंक और शिखर धवन के अलावा श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे भी बेहतरीन खेल दिखाया. हालंकि दूसरे मैच मे सिर्फ भानुका राजपक्षे ही अपना जलवा दिखा पाए थे. तीसरे मैच के हीरो रहे ऑराउंडर लियाम लिविंगस्टोन. उन्होंने 32 गेंदों पर 60 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए.
मयंक अग्रवाल – मैच 103 , रन 2168
शिखर धवन – मैच 195 , रन 5876
भानुका राजपक्षे – मैच 3 , रन 83
लियाम लिविंगस्टोन – मैच 12 , रन 210
गुजरात और पंजाब के अनुमानित खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस –
मैथ्यू वेड
शुभमन गिल
विजय शंकर
हार्दिक पांड्या
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
अभिनव मनोहर
राशिद खान
वरुण आरोन
लॉकी फर्ग्यूसन
मोहम्मद शमी.
पंजाब किंग्स –
मयंक अग्रवाल
शिखर धवन
भानुका राजपक्षे
लियाम लिविंगस्टोन
जितेश शर्मा
शाहरुख खान
ओडियन स्मिथ या जॉनी बेयरस्टो
कैगिसो रबाडा
राहुल चाहर
वैभव अरोड़ा
अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें : TATA IP 2022, LSG Vs DC: TATA IP 2022, LSG Vs DC: लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, डी कॉक ने खेली 80 रनों की धमाकेदार पारी