TATA IPL 2022: लखनऊ और बैंगलोर के ये गेंदबाज एलिमिनेटर ने दिखाएंगे अपना दमखम, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच TATA IPL 2022 का एलिमिनेटर (Eliminator) बुधवार यानी 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को हारने वाली टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम क्वालीफ़ायर 1 हारी हुई टीम राजस्थान रॉयल्स से क्वालीफ़ायर 2 में फाइनल में पहुंचने के लिए लड़ेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाजों के बार में बताते हैं.
लखनऊ के शानदार गेंदबाज
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए आईपीएल सीजन 2022 में तेज गेंदबाज अवेश खान, मोहसिन खान, जेसन होल्डर और स्पिनर रवि विश्नोई ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इन गेंदबाजो के कद पर ही लखनऊ ने एलिमिनेटर तक का सफर तय किया है.
अवेश खान – मैच 12 , विकेट 17
जेसन होल्डर – मैच 12 विकेट 14
रवि विश्नोई – मैच 13 , विकेट 12
मोहसिन खान – मैच 8 , विकेट 13

बैंगलोर के लाजबाव गेंदबाज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी क्रम को हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा मजबूती प्रदान करते हैं. बैंगलोर के लिए अब तक के मैचों में इन सभी गेंदबाजों ने अपनी धारधार गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है
वानिंदु हसरंगा – मैच 14 , विकेट 24
हर्षल पटेल – मैच 13 , विकेट 18
जोश हेजलवुड – मैच 10 , विकेट 15

LSG और RCB की अनुमानित टीमें
LSG – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी/करण शर्मा, जेसन होल्डर, दुष्मंथ चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, अवेश खान.
RCB – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज/सिद्धार्थ कॉल.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: हार्दिक और मिलर के तांडव में उड़ा राजस्थान, 7 विकेट से हराकर फाइनल में मारी दमदार एंट्री