TATA IPL 2022: एलिमिनेटर लखनऊ ने जीता टॉस, RCB करेगी पहले बल्लेबाजी, दोनों टीमों में हुए 3 बदलाव

अब से कुछ ही देर में कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में TATA IPL 2022 का एलिमिनेटर (Eliminator) शुरू होने वाला है. जहां लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी. इस मैच को हारने वाली टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम क्वालीफ़ायर 1 हारी हुई टीम राजस्थान रॉयल्स से क्वालीफ़ायर 2 में फाइनल में पहुंचने के लिए लड़ेगी.
इस मैच से पहले टॉस पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इसके साथ ही ये तय हो गया कि कप्तान फाफ डूप्लेसिस की टीम की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएंगी. बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डूप्लेसिस पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे.
कोलकाता के ईडन गार्डन पर बारिश की वजह से टॉस देर से हुआ. इस मैच में लखनऊ की टीम ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. कृष्णापा गौतम और जेसन होल्डर की जगह क्रुणाल पांड्या और दुष्मंता चमीरा को टीम में शामिल किया गया. जबकि बैंगलोर ने अपनी टीम में सिध्दार्थ कॉल की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
LSG – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एवन लुईस, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, दुष्मंथ चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, अवेश खान.
RCB – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. बल्लेबाजों के अलावा यहां स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद भी मौजूद है. IPL के पिछले मैचों में भी यहां स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है.
इस पिच का हाईएस्ट टोटल 201 तो लोवेस्ट टोटल 70 रन है. यहां पहली पारी में एवरेज स्कोर 155 और दूसरी पारी में एवरेज स्कोर 136 रन है. इस पिच पर सबसे ज्यादा 162 रनों का टोटल ही चेस किया जा सका है.
इस पिच पर कुल 11 टी-20 मैच खेले गए हैं. जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती 5 तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है.
कोलकाता में मौसम का हाल
इस मैच से पहले मौसम विभाग अनुमान जताया है कि यहां मंगलवार को होने वाले Qualifier 1 के दौरान 50% बारिश होने की उम्मीद है. पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है. शहर में आए इस तूफान का असर इस मैच पर भी पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
ऐसे में प्लेऑफ के मैचों का मजा किरकिरा हो सकता है. बारिश के कारण मैच में पूरे 20-20 ओवर नहीं हो पाता है तो को 5-5 ओवर का किया जाएगा. अगर 5 ओवर होना भी संभव नहीं होगा तो सुपर ओवर के जरिए मैच का फैसला उस दिन निकाला जाएगा. क्योंकि क्वॉलीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वॉलीफायर 2 के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: हार्दिक और मिलर के तांडव में उड़ा राजस्थान, 7 विकेट से हराकर फाइनल में मारी दमदार एंट्री