वर्ल्डकप से पहले Team India लौटी ट्रैक पर,मैच में टूटे कई बड़े रिकार्ड

  
वर्ल्डकप से पहले Team India लौटी ट्रैक पर,मैच में टूटे कई बड़े रिकार्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) बहुत ही अच्छा खेल दिखा रही है.भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को तीसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं आइए जानते हैं उन सबके बारे में..

Team India ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन गई है. इस साल टीम इंडिया ने 21वीं टी20 जीत हासिल की है.भारत से पहले दुनिया की कोई टीम एक कैलेंडर ईयर में 20 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले नहीं जीत सकी है.

https://twitter.com/BCCI/status/1574099440733863936?s=20&t=cKDLmzvokSCANTLgxm7WvQ

पाकिस्तान को पछाड़कर बनी नंबर 1 टीम

एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही इस साल Team India ने 21वीं टी20 जीत हासिल की है. बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) ने साल 2021 में एक कैलेंडर ईयर में 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे.

9 साल बाद दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने घरेलू मैदानों पर 9 साल बाद किसी टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी है। 2013 के बाद से टीम इंडिया कंगारूओं को टी-20 सीरीज में नहीं हरा सकी थी। तीसरे और अंतिम मैच में हार्दिक पांड्या से विनिंग चौका निकला।

विराट कोहली ने तोड़ा ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 48 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और चार लंबे छक्के शामिल थे. अपनी इस पारी के दम पर कोहली ने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ दिया है और वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

भारत के लिए रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज-

34357 रन - सचिन तेंदुलकर

24078 रन - विराट कोहली

24064 रन - राहुल द्रविड़

18433 रन - सौरव गांगुली

वर्ल्डकप से पहले Team India लौटी ट्रैक पर

टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया को एशिया कप में निराशा हाथ लगी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में हुई टी-20 सीरीज़ में भारत ने कमाल का खेल दिखायाऔर 2-1 से सीरीज़ को अपने नाम कर लिया. मिशन टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत को मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन के खिलाफ मिली जीत काफी मनोबल बढ़ाने का काम करेगी. टीम इंडिया को इस सीरीज में कोहली - रोहित की फार्म , जडेजा के विकल्प के रुप में की खुशखबरी मिली जो वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए अच्छा है.

Ind Vs Aus 3rd T20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट हराया, सूर्या कुमार यादव और विराट कोहली बने जीत के हीरो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी