Team India ने जीत से किया सीरीज का आगाज, पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

 
Team India ने जीत से किया सीरीज का आगाज, पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

IND vs ENG: इंग्लैंड वूमेन के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम (Team India)ने शानदार आगाज किया है। स्मृति मंधाना (91), यास्तिका भाटिया(50) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 74) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने होव में रविवार को खेले गए पहले वनडे में मेजबान इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंद दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 227 रन बनाए थे जवाब में भारत ने 44.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 232 रन बना लिए। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1571549098117038081?s=20&t=Gub3Dls9wAXHoKbOeWfxOA

ऐसी रही Team India की पारी

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी और उसने दूसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा (1) का विकेट गंवा दिया, जो केट क्रॉस का शिकार बनीं।इसके बाद स्मृति मंधाना (91), यास्तिका भाटिया(50) दोनों ने मिलकर धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। इस बीच भाटिया 50 रन बनाकर आउट हो गईं। यहाँ से मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की अहम भागीदारी की। स्मृति मंधाना का दुर्भाग्य रहा कि वह शतक नहीं बना पाई और 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उधर हरमनप्रीत कौर ने बचा हुआ काम पूरा कर दिया। उन्होंने नाबाद 74 रन बनाए। उनके साथ हरलीन देओल 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने 45वें ओवर में 3 विकेट पर 232 रन बनाकर मैच जीत लिया।

WhatsApp Group Join Now

इंग्लैंड की रही थी खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 20 रन के निजी स्कोर पर ही अनुभवी सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमॉन्ट (07) का विकेट गंवा दिया। ब्यूमॉन्ट झूलन गोस्वामी की ड्रीम बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुई। कुछ देर बाद तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने दूसरी सलामी बल्लेबाज ऐमा लैंब (12) को भी विकेटकीपर यस्तिका भाटिया के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद झूलन ने दो स्पिनरों दीप्ति और राजेश्वरी गायकवाड़ (40 रन पर एक एक विकेट) के साथ मिलकर रन गति पर अंकुश लगाया।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022- पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत,महीनों पहले ही बिके सभी टिकट

Tags

Share this story