Shikhar Dhawan की कप्तानी में लंका फतह को निकली Team India, BCCI ने सांझा की Group Picture
नए कप्तान शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज को खेलने व विजय ध्वज लहराने के लिये सोमवार को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो गई है.
बता दे कि इस दौरे के लिये चयनकर्ताओं ने युवाओं पर भरोसा दिखाया हैं तो वहीं तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान भी नियुक्त किया हैं.
'द वॉल' के संरक्षण में रहेगी टीम
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ इस दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
टीम के रवाना होने की खबर बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, इसमें सभी खिलाड़ी एक साथ मिलकर फोटो खिंचवा रहे है.
युवाओं पर रहेगा दारोमदार
श्रीलंका दौरे के लिए देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, कृष्णप्पा गौतम और चेतन सकारिया जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, इसके अलावा टीम में ईशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर भी मौजूद हैं.
इस युवा टीम को लेकर कप्तान धवन ने कहा है कि खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके मुख्य टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका है.
बता दे कि जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में मिली शानदार जीत में युवाओ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
भारत और श्रीलंका के बीच में 13 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक 3 वनडे व 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे.
वनडे शेड्यूल
पहला वनडे - 13 जुलाई
दूसरा वनडे -16 जुलाई
तीसरा वनडे -18 जुलाई
टी-20 शेड्यूल
पहला टी-20 मैच -21 जुलाई
दूसरा टी-20 मैच - 23 जुलाई
तीसरा टी-20 मैच - 25 जुलाई
ये खिलाड़ी है दौरे का हिस्सा
शिखर धवन (कप्तान),भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान),पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.
नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक की कमेंट्री पर फैंस ने लुटाया प्यार तो भावुक होकर खिलाड़ी ने कुछ तरह से व्यक्त किया आभार