Tennis: अपने घर में 32 मैचों के बाद फेडरर को मिली हार, दुनिया के 75 वें रैंक के खिलाड़ी ने दिया शिकस्त

 
Tennis: अपने घर में 32 मैचों के बाद फेडरर को मिली हार, दुनिया के 75 वें रैंक के खिलाड़ी ने दिया शिकस्त

Tennis: जिनोवा ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर हुआ है. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और दो साल बाद क्ले कोर्ट पर उतरे स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर दूसरे ही राउंड में हारकर बाहर हो चुके हैं. पहले दौर में बाई पाने वाले 39 वर्षीय फेडरर को दुनिया के 75 वें रैंक के खिलाड़ी पाब्लो एंडूजर के हाथों 4-6, 6-4, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा है.

इस हार के साथ फेडरर का घरेलु कोर्ट पर पिछले 32 मैचों से लगातार चले आ रहे विजयी रथ पर ब्रेक लग गया. ज्ञात हो कि स्विस दिग्गज को अपने देश में पिछली हार आठ साल पहले (27 अक्तूबर 2013 को) बासेल ओपन के फाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने हराया था.

वही दूसरी तरफ स्पेन के पाब्लो के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि है क्यूंकि उन्होंने पांचवीं बार शीर्ष दस में शुमार किसी खिलाड़ी को हराया. क्वार्टर फाइनल में अब पाब्लो स्थानीय खिलाड़ी डोमिनिक स्टीफन स्ट्राइकर से भिड़ेंगे.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Cricket Facts - क्या आप जानते हैं धोनी और रैना के बीच के ये 6 अद्भुत संयोग!

Tags

Share this story