फाइनल से पहले चैंपियनशिप को लगी बुरी नज़र , न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों पर लगे बायो-बबल को तोड़ने के आरोप

 
फाइनल से पहले चैंपियनशिप को लगी बुरी नज़र , न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों पर लगे बायो-बबल को तोड़ने के आरोप

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल शुरू होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये खिताबी मुकाबला 18-22 जून तक साउथम्पटन में खेला जाएगा.

लेकिन फाइनल शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गयी है.

क्या है पूरा मामला

क्रिक बज ने दावा किया है कि न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों ने बायो-बबल के नियमों की अनदेखी की और सुबह गोल्फ खेलने के लिए गए.

दरअसल खिलाड़ियों को कोविड-19 के प्रकोप से बचाने के लिये ICC ने दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों को उनके द्वारा बनाये गये बायो-बबल के भीतर रहने के कड़े निर्देश दिए थे.

WhatsApp Group Join Now

भारतीय टीम तो इन नियमों का बख़ूबी ढंग से पालन कर रही है लेकिन न्यूज़ीलैंड ने इसको हल्के में लेते हुए बहुत बड़ी गलती कर डाली है.

भारतीय टीम ने जताई नाराजगी

मुताबिक बायो बबल के कड़े प्रोटोकॉल के बाद भी कीवी टीम के कुछ सदस्यों, जिनमें ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, डेरिल मिशेल और फिजियो टॉमी सिमसेक का नाम शामिल है, वो गोल्फ खेलने निकले थे.

उनके इसी रवैए पर भारतीय टीम की ओर से एतराज जताया गया है.

भारत और न्यूजीलैंड की टीम साउथैम्प्टन में एजेस बाउल स्टेडियम के परिसर में बने हिल्टन होटल में ठहरी हैं. भारतीय टीम की फैमिली भी इसी होटल में ठहरी है.

बावजूद इसके न्यूजीलैंड के सदस्य गोल्फ खेलने के लिए बाहर चले गए जिस पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपनी नाराजगी जताई.

हालाँकि अभी इस बात पर स्थिति साफ नही हुयी है कि क्या BCCI इस मामले को ICC के सम्मुख रख सकती है लेकिन भारतीय मैनेजमेंट का रुख तो इस बात की हामी भरता हुआ दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें: ICC WTC, टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकिल में क्या रहेगा पॉइंट सिस्टम का पैमाना, Icc ने दी बड़ी जानकारी

Tags

Share this story