राजनीतिक घमाशान के बीच फंसा अफगानिस्तान के Rashid Khan का परिवार, स्टार ऑल राउंडर ने लगाई मदद की गुहार

 
राजनीतिक घमाशान के बीच फंसा अफगानिस्तान के Rashid Khan का परिवार, स्टार ऑल राउंडर ने लगाई मदद की गुहार

इन दिनों अफगानिस्तान के अंदर राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. लोगों को वहां युद्ध की स्थिति झेलनी पड़ रही है. ऐसे हालातों में अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) काफी चिंतित हैं. वर्तमान में इंग्लैंड में चल रही 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में खेल रहे राशिद देश में चल रही राजनीतिक घमाशन के बीच आए दिन मदद की गुहार लगा रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन से भी अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने लम्बी बात की.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के मुताबिक, "राशिद काफी ज्यादा टेंशन में हैं. वहां काफी चीजें घट रही हैं. दरअसल, वह देश में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अपने परिवारवालों को देश से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं."

बता दें कि युद्ध जैसे हालातों के कारण काबुल स्थित हामिद करजई इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर दुनिया भर की उड़ानें प्रभावित हैं. जिसके कारण स्टार खिलाड़ी का परिवार वहां युद्ध की स्थिति में फंसा हुआ है. वर्तमान में राशिद 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम का हिस्सा हैं.

WhatsApp Group Join Now

आईपीएल के शेष सत्र में दिखेंगे अफगानिस्तान के खिलाड़ी

अफगानिस्तान में खराब हुई स्थिति को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे थे कि देश के शीर्ष क्रिकेटर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और राशिद खान (Rashid Khan) आगामी आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र में उपलब्ध नहीं होंगे. लेकिन, SRH के खेमें ने टूर्नामेंट के दूसरे चरण में उनकी मौजूदगी की पुष्टि कर दी. दोनों अफगानी सुपरस्टार आईपीएल के 14वें सत्र में SRH के लिए खेलते दिखेंगे.

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के शेष मुकाबले 19 सितम्बर से शुरू होंगे. टूर्नामेंट के 14वें संस्करण का दूसरा चरण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा.

15 अक्टूबर को होगा फाइनल

बीसीसीआई ने पिछले महीने आईपीएल 2021 के शेष 31 मुकाबलों के कार्यक्रम की घोषणा की. शेष 31 मुकाबलों में 10 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर दुबई में जबकि 11 अक्तूबर को एलिमिनेटर शारजाह में खेला जाएगा. वहीं, शारजाह में ही दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि 15 अक्तूबर को दुबई में फाइनल निर्धारित हैं.

ज्ञात हो कि कोरोना मामलों के सामने आने के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही रोकना पड़ा था. आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र का पहला मुकाबले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें...

IPL 2021 - सीएसके ने भरी यूएई के लिए उड़ान, धोनी की अगुआई में चौथी बार चैंपियन बनने पर होगी निगाहें

IND Vs ENG: सवालों के घेरे में इंग्लैंड के खिलाड़ी, गेंद से छेड़छाड़ करने की तस्वीर हो रही है वायरल

Tags

Share this story