इन भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियों का हैं अमीर खानदान से ताल्लुक़

 
इन भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियों का हैं अमीर खानदान से ताल्लुक़

बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की तर्ज़ पर देखा तौर जाता है।भारतीय टीम के क्रिकेटर्स भी दूसरे देशों के क्रिकेटर्स के मुक़ाबले ज्यादा अमीर होते हैं। वहीं उन्हीं कुछ भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां भी किसी से कम नहीं हैं। कुछ क्रिकेटर्स की पत्नियां भी बेहद अमीर परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

इस सूची में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर गौतम गंभीर तक कई क्रिकेटर्स की पत्नियां शामिल हैं। कुछ के नाम तो आप जानते भी होंगे लेकिन कुछ नाम ऐसे भी आपको मिलेंगे जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे।तो आइए आपको एक-एक करके बताते हैं ऐसे सभी क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में।

WhatsApp Group Join Now

सचिन तेंदुलकर-अंजली तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल1995 में डॉ. अंजली मेहता से शादी की थी। अंजली बचपन से ही काफी अमीर परिवार से ताल्लुक रखती थीं। अंजलि के परदादा एक अमीर जमींदार थे और उनके पिता आनंद मेहता एक बड़े गुजराती बिजनेसमैन हैं। सचिन और अंजली के दो बच्चे हैं, बड़ी बेटी सारा तेंदुलकर और छोटे बेटे अर्जुन तेंदुलकर हैं।

इन भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियों का हैं अमीर खानदान से ताल्लुक़
Source- The Indian Express

हरभजन सिंह-गीता बसरा
स्पिनर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इंग्लैंड के एक मशहूर बिजनेसमैन राकेश बसरा की बेटी भी हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भज्जी की पत्नी शादी से पहले ही बहुत अमीर थीं। हरभजन और गीता ने 2015 में एक दूसरे से शादी की थी।

रवींद्र जडेजा-रिवाबा सोलंकी
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने साल 2016 में रिवाबा सोलंकी से शादी की थी। रिवाबा गुजरात कांग्रेस के नेता हरिसिंह की भतीजी हैं। इसके अलावा रिवाबा खुद भी बीजेपी से जुड़ी हुई हैं। उनके पिता हरकेश सोलंकी का परिवार रईस परिवारों में गिना जाता है। वे पेशे से एक मेकेनिकल इंजीनियर भी हैं।

रोहित शर्मा-रितिका सजदेह
रोहित शर्मा ने साल 2015 में रितिका सजदेह से शादी की थी। रितिका अमीर-घराने से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिता बॉबी सजदेह मुंबई के पॉश कफ पैरेड एरिया में रहते हैं। रितिका के भाई बंटी सजदेह सेलिब्रिटी मैनेजर हैं। वहीं रीतिका सजदेह खुद भी सेलिब्रिटी मैनेजर हैं और उन्होंने क्रिकेट के ही कई सितारों का काम किया हैं।

इन भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियों का हैं अमीर खानदान से ताल्लुक़
Source- Wisden

गौतम गंभीर-नताशा जैन
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और उनकी दोस्त नताशा जैन ने साल 2011 में एक दूसरे से शादी की थी। नताशा के पिता रवींद्र जैन एक मशहूर टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं। वहीं वे खुद भी व्यापार में दिलचस्पी रखती हैं। गौतम गंभीर के पिता भी एक बड़े बिजनेसमैन हैं। दोनों के पिता की मुलाकात से ही गौतम और नताशा एक दूसरे के करीब आए थे।

वीरेंद्र सहवाग-आरती अहलावत
नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने साल 2004 में आरती अहलावत से शादी की थी। आरती दिल्ली के मशहूर वकील सूरज सिंह अहलावत की बेटी हैं। आरती वर्तमान में सहवाग के सभी स्कूल और क्रिकेट एकेडमी का कार्यभार संभालती हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1476564857419825155?s=20

चेतेश्वर पुजारा-पूजा पाबरी
भारत टेस्ट क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने फरवरी 2013 में पूजा पाबरी से शादी की थी। पूजा एक रईस बिजनेस फैमिली से आती हैं। उनके परिवार का खुद का टेक्सटाइल का बिजनेस है। उनके पिता गुजरात के मशहूर टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं।

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। अनुष्का पहले से ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री थीं। लेकिन फिल्मों में आने से पहले भी वे एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय वायुसेना के अधिकारी रहे चुके हैं जबकि उनके भाई कर्णेश शर्मा फ़िल्म प्रडूसर हैं।

यह भी पढ़े: भारतीय टीम के इस पूर्व खिलाड़ी को आज भी “धोनी” से हैं जवाब का इंतज़ार, जानिए क्या था सवाल

यह भी देखें:

https://youtu.be/qaTzIkRZ_fU

Tags

Share this story