श्रीलंका दौरे पर चुनी गई युवा भारतीय टीम को मिल रहा है फैन्स का प्यार, ट्विटर पर हुई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
India Tour Of Srilanka: आगामी श्रीलंका दौरे के लिए बीते गुरुवार को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया. 20 सदस्यीय भारतीय दल में कई युवाओं को आईपीएल (Indian Premiere League) 14 में किए गए शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. टीम का नेतृत्व अनुभवी ओपनर शिखर धवन करेंगे जबकि प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के उपकप्तान होंगे.
बता दें कि श्रीलंकाई दौरे पर भारत को 3 टी-20 और इतने ही एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं. 13 जुलाई को होने वाले पहले वनडे मैच के साथ ही दौरे की शुरुआत हो जाएगी. ये सभी 6 मुकाबले राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
टीम में शामिल नए चेहरों में कृष्णप्पा गौतम, चेतन सकारिया, देवदत्त पडीक्क्ल, ऋतुराज गायकवाड़ और नितीश राणा जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल किये गए हैं. वही पर चोट से उबर रहे श्रेयस अय्यर और टी. नटराजन को शामिल नहीं किया गया है.
इस नई नवेली युवा भारतीय टीम के ऐलान होने के बाद से ही ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की जबरदस्त बाढ़ देखने को मिली है. कोई युवा चेतन साकरिया को टीम में शामिल किए जाने से खुश है तो कोई कप्तानी का रोल लेने जा रहे शिखर धवन को बधाई दे रहा है. किसी ने रविन्द्र जडेजा की तस्वीर लगाते हुए उन्हें टीम इंडिया का चौथा कप्तान बताकर चुटकी लेने की कोशिश की है.
यहाँ देखें सभी ट्वीट:
Early call: This will be Prithvi Shaw's tour. #SLvIND
— Subhayan Chakraborty #MaskUp (@CricSubhayan) June 10, 2021
4 fast bowlers. 6 spinners. And 10 batsmen….with as many as four openers. The 20-men squad (with no distinction between ODI-T20i) for the tour to SL presents a challenge for Dhawan-Dravid to ensure that everyone gets a fair chance. Remember there are only 6 games. #SLvIND
— Wear a Mask. Stay Safe, India (@cricketaakash) June 10, 2021
Happy for Chetan Sakariya, had tough times in his personal life with the passing away of close ones then had a good IPL with Rajasthan Royals, and now with the call to the Indian team for the Sri Lanka tour. #SLvIND
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 10, 2021
Congratulations @SDhawan25 for new role & all debutants wish you a Good luck.#SLvIND pic.twitter.com/cTFos4KwPG
— Munaf Patel (@munafpa99881129) June 10, 2021
#INDvSL #SLvIND
— How Football Saved Humans - Great Book to Read (@HowHumans) June 10, 2021
India has now 3 Captains:
1.Virat Kohli
2.Rohit Sharma
3.Shikhar Dhawan
We all know who will be the 4th one: pic.twitter.com/oHYqz8AVI4
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम को हमेशा खलेगी इन 3 विदेशी रत्नों की कमी, तीनों है लंबी रेस के घोड़े