आकाश चोपड़ा,इयान चैपल व सजंय मांजरेकर की बेस्ट 5 गेंदबाज़ों की सूची में भारत के ये तीन खिलाड़ी हैं शामिल
क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने ऑनलाइन माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने बेस्ट 5 गेंदबाज़ों की सूची के बारे में बताया है.
इस सूची को आकाश चोपड़ा , इयान चैपल व संजय मांजरेकर ने मिलकर तैयार किया है.
पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी सूची में भारतीय टीम से मोहम्मद शमी,इशांत शर्मा व रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है.
इन गेंदबाज़ों को बताया बेस्ट 5
पूर्व क्रिकेटरों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस , साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा व भारत के तीन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन , इशांत शर्मा व मोहम्मद शमी शामिल है.
आकाश चोपड़ा की सूची
आकाश चोपड़ा ने अपनी चयन सूची में दो भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को शामिल हैं.
आकाश ने जो गेंदबाजों की सूची बनाई है, उसमें चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल हैं.
अन्य तीन गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के नील वैगनर हैं,ये तीनों गेंदबाज फास्ट बॉलर हैं.
यह है चैपल के खिलाड़ी
चैपल ने जिन खिलाड़ियों को चुना, उनमें भारत के तीन खिलाड़ी शामिल थे.
चैपल ने आर अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और कगीसो रबाडा को जगह दी.
उन्होंने अपने देश के कमिंस को इस लिस्ट में सबसे ऊपर रखा. चैपल की बातों से यह साफ नज़र आ रहा था कि वे भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत के पिछले तीन साल के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित है,
जिन्होंने 2018 से 22 टेस्ट में 77 विकेट चटकाए हैं.
चैपल की सूची पर मांजरेकर ने जताई आपत्ति
चैपल ने जब टेस्ट क्रिकेट के टॉप पांच गेंदबाज में अश्विन का नाम लिया तो वहां मौजूद संजय मांजरेकर ने इसपर अपनी असहमति जताई.
उन्होंने कहा कि, 'भारतीय मैदानों पर रविन्द्र जडेजा और हाल ही में अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों ने भी शानदार प्रदर्शन किया हैं'.
गार्नर के योगदान को किया याद
मांजरेकर की आपत्ति पर चैपल ने वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज जोएल गार्नर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विकेटों की संख्या इसलिए कम है क्योंकि उनके साथ कई और शानदार गेंदबाज टीम में थे.
यह भी पढ़े : इंग्लैंड दौरे पर चयन न होने पर भी खुश है हार्दिक पांड्या, परिवार संग कर रहे है छुट्टियां एन्जॉय