हार्दिक पांड्या को जल्द ही टीम से चलता कर सकते है ये 3 खिलाड़ी
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने लगातार ही टीम का हिस्सा रहकर अपनी प्रतिभा को उजागर किया है.
यहाँ तक कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तो एक बार उन्हें भारत का बेन स्टोक्स भी कह दिया था.
लेकिन वर्तमान समय में हार्दिक काफी चोटिल हो रहे है जिस कारण उनसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने का मौका भी छीन गया है.
और अब चयनकर्ताओं के पास कई अन्य ऑलराउंडरो के विकल्प मौजूद है जो भविष्य में हार्दिक के रिकॉर्ड्स को आसानी से पीछे छोड़ सकते है.
विजय शंकर
2019 वर्ल्डकप में टीम में जगह देकर चयनकर्ता पहले से ही विजय शंकर को अपनी गुड बुक्स में रख चुके है और अगर वो इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगें.
तो जल्द ही टीम में स्थायी मुकाम हासिल कर लेंगे.
विजय ने अब तक भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट के 12 मैच में 31.85 के औसत से 223 रन बनाये हैं और 4 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
तो वहीं टी20 क्रिकेट में इन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं. जिसमें 25.25 के औसत से 101 रन बनाये हैं और साथ ही 5 विकेट भी झटके हैं.
कृष्णप्पा गौतम
स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को हाल ही में आगामी श्रीलंका दौरे पर टीम में जगह मिली है और अगर ये अपनी जगह के साथ न्याय करते है.
तो इन्हें टीम के परमानैंट मेंबर बनने से कोई नही रोक सकता.
इन्होंने अब तक घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए के 47 मैच में 21.46 की औसत से 558 रन बनाये हैं और 70 विकेट भी हासिल किये हैं.
हालाँकि अक्सर ही इनके और हार्दिक के खेल में काफी समानताये देखने तो मिलती है जिसमे आक्रमकता अहम है.
शिवम दुबे
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ओर से दमदार गेंदबाज़ी करने वाले शिवम दुबे ने अब तक घरेलू क्रिकेट की लिस्ट ए में 43 मैच खेले है.
जिसमें इन्होंने 40.21 की औसत से 764 रन बनाये और 36 विकेट भी हासिल किये हैं.
जबकि टी20 में दुबे का प्रदर्शन 61 मैच में 20.34 की औसत से 834 रन बनाने का रहा है जिसमें 32 खिलाड़ियों को पवेलियन पहुंचाना शामिल है.
और जल्द ही शिवम दुबे टीम के लिये भरोसेमंद साबित हो सकते है.
यह भी पढ़े : भारतीय टीम को हमेशा खलेगी इन 3 विदेशी रत्नों की कमी, तीनों है लंबी रेस के घोड़े