kohli's Virat Mantra: जीवन में सफल होने के लिये अपनाए ये 10 जरूरी बातें

 
kohli's Virat Mantra: जीवन में सफल होने के लिये अपनाए ये 10 जरूरी बातें

विराट कोहली का नाम विश्व के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं वे क्रिकेट के तीनो ही प्रारूपों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं.

सभी के मन में ये सवाल जरूर आता होगा ही आखिर उन्हें इतने महान कार्य करने की प्रेरणा कैसे मिली
क्योंकि हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता हैं सभी चाहते है कि उनके पास इज्जत और शोहरत दोनों हो पर इन्हें प्राप्त कुछ ही लोग कर पाते हैं क्योंकि सफलता कठिन परिश्रम मांगती.

जीवन में मेहनत और दृढ संकल्प के साथ की गई एक अच्छी कोशिश आपको सफल बनाती है इसलिए आप अपने जीवन में सफलता पाने के लिए हर नाकाम कोशिशों से कुछ न कुछ सीखने का प्रयास अवश्य करें

इससे आप जल्द ही सफल हो सकते हैं .

आइये जानते हैं विराट कोहली के द्वारा दिये गये सफलता को लेकर कुछ खास टिप्स-

WhatsApp Group Join Now

1.“मैं वास्तव में बहुत धन्य महसूस करता हूं, जब लोग मेरी तुलना सचिन के साथ करते हैं, लेकिन मैं अपना पूरा ध्यान अपने प्रदर्शन पर रखता हूं और इस तरह की तुलना पर ध्यान नहीं देता. मैंने सचमुच उन्हें पूजा है, इसलिए मैं इस तुलना को नहीं देखता हूं. कोई भी क्रिकेटर सचिन की तरह सौ शतक बनाने के योग्य नहीं है.”

2.“बल्ला एक खिलौना नहीं है, यह एक हथियार है. यह मुझे जीवन में सब कुछ देता है, जो मुझे मैदान पर कुछ भी करने में मदद करता है.”

3. “आप, जो भी करना चाहते हैं, उसके लिए सही दिशा में पूर्ण लगन के साथ कड़ी मेहनत करें. कहीं और मत देखो. वहां कुछ भी ध्यान भटकाने वाला हो सकता है, लेकिन अगर आप अपने प्रति ईमानदार हैं तो आप निश्चित रूप से सफल हो जाओगे.”

4. . “मैदान पर मेरा प्रमुख ध्यान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना होता है.”

5. “आप, जो भी करना चाहते हैं, उसमे पूरी लगन के साथ कड़ी मेहनत करें. कहीं और मत देखिए. थोड़े विचलित होंगे, लेकिन यदि आप स्वयं के प्रति सच्चे हैं, तो आप निश्चित रूप से सफल होंगे.”

6. “एक फिट बॉडी आपको आत्मविश्वास देती है और एक महान दृष्टिकोण से अधिक प्रभावशाली कुछ भी नहीं है.”

7. “मैं ईश्वर में विश्वास करता हूं, लेकिन आप मुझे किसी मंदिर में नही देखोगे. मैं आत्मज्ञान में विश्वास करता हूं. मन की शांति मेरे लिए बहुत मायने रखती है.”

8. “वास्तव में भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी पहनना बहुत ही गर्व का क्षण था. यह नीली जर्सी हमेसा अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करती है और यह एक देश के लिए जिम्मेदारी भी देती है.”

9. “जिन लोगों के साथ आप अपना समय बिताते हैं, उनकी वजह से आपकी जिन्दगी में बहुत बड़ा फर्क देखने को मिलता है.”

10. “सपने देखना और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी जरुरी होती है और खुद पर यकीन होगा तो कुछ भी कर पाना मुमकिन हो जाता है.”

यह भी पढ़े : Virat और Anushka लोगों की मदद के लिए आये आगे, दान किए 2 करोड़ रुपए

Tags

Share this story