अजिंक्य रहाणे की विरासत को आगे बढ़ाने का भार उठा सकते है ये 3 युवा खिलाड़ी
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भले ही भारत को कई मौकों पर विजय प्राप्त करायी हो लेकिन अब टीम मैनेजमेंट खराब फॉर्म में चल रहे रहाणे की जगह अन्य बल्लेबाजों को आजमाने का काम शुरू कर सकती है.
और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय इन तीन युवा खिलाड़ियो में से ही कोई एक रहाणे की जगह को प्राप्त कर टीम के विजय रथ पर सवार हो जाएगा.
के. एल.राहुल
इस सूची में सबसे पहले बात करते है युवा बल्लेबाज़ के बारे में जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दिखाया है कि वो मध्यक्रम में भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.
हालाँकि उनका टेस्ट करियर अभी तक स्थिर नही हुआ है लेकिन वनडे और टी-20 में शानदार काम किया है. और यही मुख्य वजह रहेगी टीम मैनेजमेंट पर भरोसा जताने की.
हनुमा विहारी
गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीत का तोहफा देने वाले हनुमा विहारी भी उपकप्तान रहाणे की जगह को प्राप्त करने की दौड़ में शामिल है.
विहारी ने अब तक के अपने छोटे से करियर के 12 टेस्ट मैचों में 32.84 की औसत से 624 रन बनाये हैं.
लेकिन उनका कम मैचों में ही समझदारी से खेला गया खेल उन्हें भविष्य में अनोखे अवसर प्रदान कर सकता है.
शुभमन गिल
2017 U-19 वर्ल्डकप विजेता टीम के 'मैन ऑफ द मैच' रहे शुभमन गिल भले ही ओपनर बैट्समैन है लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए बखूबी इस्तेमाल कर सकती है.
बता दे कि गिल ने डेब्यू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और WTC फाइनल में उन्होंने निराश ही किया है.
ये भी पढ़ें : 3 वर्षीय सान्वी की मदद को आगे आये ये 2 भारतीय क्रिकेटर, इलाज को चाहिए 16 करोड़ रुपये