ये भारतीय शेर World Cup के फाइनल में मचा चुके हैं तबाही, जानें इनके दमदार आंकड़े

World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) का आगाज रविवार को होने वाला है. ऐसे में फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस बार टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. क्वालीफायर राउंड के बाद 4 टीमें सुपर 12 में प्रवेश करेंगी. सुपर 12 में 8 टीमें टी20 रैंकिंग के हिसाब से पहले ही प्रवेश कर चुकी हैं.
इस टूर्नामेंट के बारे की पूरी जानकारी तो सब जानते ही हैं. लेकिन वर्ल्ड कप से जुड़े हुए इन अहम रिकॉर्ड्स के बारे में क्या आप जानते हैं. नहीं तो आज हम आपको वर्ल्ड कप (World Cup) फाइनल में धमाकेदार खेल दिखाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. जिनके रिकॉर्ड को जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
1 - विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शामिल हैं. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में 77 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली ने फाइनल मैच में 58 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए थे.

2 - गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. गौतम गंभीर ने 2007 टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रनों की पारी खेली थी. गंभीर ने सिर्फ 54 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद 75 रनों की पारी खेली थी.

3 - रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी फाइनल में अपने बल्ले से एक अहम योगदान दिया है. रोहित शर्मा ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 30 रन की अहम पारी खेली थी.

इसके साथ ही हम आपको 50 ओवर्स के वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में भी बताने वाले हैं.
1 - गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
विश्व कप 2011 का खिताब भारत ने जीता. जहां श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में गौतम गंभीर ने जीत में बड़ी भूमिका अदा की थी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे. जसके जवाब में भारत ने साचिन, सहवाग को सस्ते में गंवा दिया था. ऐसे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए गंभीर ने 97 रन की पारी खेल भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बनाया.
2 - एम एस धोनी (MS Dhoni)
भारत ने 2011 का विश्व कप 2011 धौनी की कप्तानी में जीता था. इस मैच में धोनी ने खुद को बल्लेबाजी में उपर भेजकर सभी को चौंका दिया था. जिसके बाद उन्होंने नाबाद 91 की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. इस मैच में धोनी शानदार फॉर्म में चल रहे युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी करने आए थे.

3 - वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग का नाम भी शामिल हैं. भारत की टीम 2003 के विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी थी. जहां सहवाग ने 82 रनों की पारी खेली थी. इस फाइनल मैच को इंडिया हार गई थी.

भारत के लिए ये बल्लेबाज फाइनल मैचों में शतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें