IPL 2022: Lucknow Super Giants से जुड़ सकता है बांग्लादेश का ये गेंदबाज, गौतम ने फोन पर कीं बात

 
IPL 2022: Lucknow Super Giants से जुड़ सकता है बांग्लादेश का ये गेंदबाज, गौतम ने फोन पर कीं बात

IPL 2022: आईपीएल (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) को अपना पहला मैच 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है.

इस से पहले लखनऊ की टीम को बड़ा झटका इग्लैंड के तेज गेंदबाज के मार्क वुड (Mark Wood) के आईपीएल (IPL 2022) से बाहर होने पर लगा लेकिन अब टीम इससे उभरने का काम कर रही है. लखनऊ की टीम ने मार्क वुड का रिप्लेसमेंट तैयार करने की पूरी तैयारी कर ली है.

लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम मार्क वुड के रिप्लेसमेंट को तौर पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को अपने साथ जोड़ सकती है. खबरों की माने तो बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ढाका फोन लगाया था. गौतम गंभीर ने इस मामले में खिलाड़ी से बात की हैं.

WhatsApp Group Join Now

गौतम गंभीर ने तस्कीन अहमद को फोन कर लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम के साथ पूरे सीजन के लिए जुड़ने को लेकर बात की है. तस्कीन अहमद अभी बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज का हिस्सा हैं. तस्कीन अगर गंभीर के इस ऑफर के स्वीकार करते हैं तो उन्हें साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज छोड़कर भारत के लिए जल्द ही रवाना होना होगा.

लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम ने मार्क वुड को 7.5 करोड़ में खरीदा था. मार्क वुड इस वक्त कोहनी की चोट से उभर रहे हैं. इसी के चलते वो आईपीएल के 15वें सीजन से बाहर हो गए है. मार्क वुड एंटिगा में वेस्टइंडीज और इग्लैंड टीम के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान कोहनी की चोट का शिकार हो गए थे. जिसके बाद वो वेस्टइंडीज दौरे से भी हट गए थे.

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के अहम खिलाड़ियों की बात करें तो उनमें टीम के कप्तान केएल राहुल, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), क्रुणाल पंडया, जैसे बड़े नाम टीम में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2022: Sunrisers Hyderabad आज खेलेगी अपना पहला अभ्यास मैच, यहां देखें लाइव

जरूर देखें : IPL 2022: आईपीएल ने खत्म किया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, जानें पूरी सच्चाई

https://www.youtube.com/watch?v=zVBWQ_g5N7o

Tags

Share this story