टीम इंडिया के इस “गेंदबाज” ने बताया किस योजना के तहत विंडीज खिलाड़ियों को आउट किया

 
टीम इंडिया के इस “गेंदबाज” ने बताया किस योजना के तहत विंडीज खिलाड़ियों को आउट किया

टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन का परिचय दे रही हैं, बीते बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत बनाम वेस्टइंडीज के मैच में विंडीज टीम को नेस्तनाबूद कर दिया। टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने उम्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने यह खुलासा भी किया कि उनकी योजना भारत के लिए अपने पहले डेब्यू मैच में सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की थी।

रवि बिश्नोई ने बुधवार को एक ही ओवर में रोस्टन चेज और रोवमैन पॉवेल का विकेट लेकर अपने स्पेल के कुल चार ओवरों में मात्र 17 रन देकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री की। रवि बिश्नोई के बेहतरीन प्रदर्शन ने वेस्टइंडीज पर भारत की 6 विकेट से जीत का आधार बनाया और बाद में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख़िताब भी मिला।

WhatsApp Group Join Now

रवि बिश्नोई अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया के साल 2020 बैच के पहले खिलाड़ी हैं। जिनको सीनियर टीम इंडिया में खेलने का मौक़ा मिल गया। 21 वर्ष की सबसे कम आयु में रवि बिश्नोई ने इतिहास में अपनी एंट्री दर्ज करा ली हैं। रवि ने यह भी खुलासा भी किया कि टीम इंडिया कि पूर्व कप्तान और वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कैसे उनका स्वागत किया।

टीम इंडिया के इस “गेंदबाज” ने बताया किस योजना के तहत विंडीज खिलाड़ियों को आउट किया
Source- BCCI/Twitter

रवि ने आगे कहा कि भारत के लिए खेलने का मेरे जैसे हर किसी का सपना होता है। जब मैं पहले दिन अभ्यास में आया तो मैं काफ़ी उत्साहित और घबराया हुआ था। मुझे बहुत अच्छा लगा जब राहुल द्रविड़ सर ने टीम में मेरा स्वागत किया। इसके कारण ही हमें रवि का यह बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।

रवि बिश्नोई ने सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ बातचीत में कहा कि वे (वेस्टइंडीज) टी20 में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं और योजना स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी करने और ज्यादा जगह नहीं देने की थी। मैच शुरू होने से पहले बिश्नोई ने अपनी टी20 कैप युजवेंद्र चहल से प्राप्त की, जो कि टीम इंडिया में अनुभवी लेग स्पिनर हैं।

यह भी पढ़े: IND Vs WI: विंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में ये खिलाड़ी कर सकता हैं “डेब्यू” जानिए संभावित प्लेइंग-11

यह भी देखे:

https://youtu.be/VdSEEWiL2Dw

Tags

Share this story