इस पूर्व दिग्गज ने जताया भरोसा, कहा "मैच में चौथे दिन वापसी करेगी टीम इंडिया", लेकिन फैंस ने दिया मजेदार रिप्लाई

 
इस पूर्व दिग्गज ने जताया भरोसा, कहा "मैच में चौथे दिन वापसी करेगी टीम इंडिया", लेकिन फैंस ने दिया मजेदार रिप्लाई

ICC WTC Final: पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में फ़िलहाल बैकफूट पर चल रही टीम इंडिया की वापसी का भरोसा जताया है. अनुभवी ऑफ स्पिनर को उम्मीद है कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल के चौथे दिन दमदार वापसी करेगी.

खेल के सबसे लम्बे फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिनरों में से एक, हरभजन के मुताबिक साउथेम्प्टन के रोज बाउल में टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए एक 'खराब दिन'था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप के इस निर्णायक फाइनल पर बारीकी से नजर बनाए हुए हरभजन ने ट्विटर के जरिए साउथेम्प्टन में चौथे दिन की शुरुआत से पहले कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को अपना समर्थन दिया.

WhatsApp Group Join Now

हरभजन ने किया ट्वीट

अपने ज़माने में "टर्बनेटर" के नाम से मशहूर भज्जी ने ट्वीट किया, "टीम इंडिया का कल मैदान पर खराब दिन था. अच्छी बात यह है कि अब यह अतीत है. आज टीम इंडिया को सभी 3 सत्र जीतने के लिए और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद करता हूँ. लड़कों के लिए यह करना बिल्कुल संभव है. #ICCWTCFinal #INDvsNZ.” उन्होंने अपने इस ट्वीट में BCCI को भी टैग किया है.

पूर्व दिग्गज द्वारा साझा किए गए ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए, भारतीय क्रिकेट फैन्स ने उनकी हालिया पोस्ट पर उल्लेखनीय टिप्पणियों की एक सीरीज बना दी. दरअसल फैंस चौथे दिन बारिश के कारण मैच ना शुरू होने से खुश नहीं हैं. सोमवार को चौथे दिन का पहला सत्र बारिश के कारण बारिश से धुल जाने के बाद प्रशंसकों ने निराशा व्यक्त की है.

इसे भी पढ़ें: ICC WTC Final - चौथे दिन भी बारिश ने मैच पर डाला खलल, खेल शुरू ना होने से भड़के फैंस ने Icc को लगा दी फटकार

यहां देखें WTC फाइनल के चौथे दिन हरभजन के ट्वीट पर फैंस की प्रतिक्रिया

पिछड़ रही है टीम इंडिया

बता दें कि कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के प्रभावशाली तेज गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम मैच में फ़िलहाल पिछड़ रही है. 5 विकेट झटककर जैमीसन ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और पूरी टीम मात्र 217 के स्कोर पर सिमट गई.

युवा तेज गेंदबाज को अपने आईपीएल में आरसीबी के कप्तान कोहली का जैकपॉट विकेट तीसरे दिन के पहले सत्र में ही मिल गया. जवाब में, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने डेवोन कॉनवे (54) और टॉम लाथम (20) के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, और न्यूजीलैंड ने स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें: ICC WTC Final - विराट कोहली को आउट करना जैमिसन को पड़ गया महंगा, सोशल मीडिया पर फैंस ने कर दी गालियों की बौछार

Tags

Share this story