T20 World Cup में ऐसा रहा है भारत-पाक का सफर,जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें

 
T20 World Cup में ऐसा रहा है भारत-पाक का सफर,जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप ( T20 World Cup Head to Head) आंकड़ों पर नजर डालें तो, भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें टी20 विश्व कप में अभी तक कुल 6 बार आमने सामने हुई हैं, जहां टीम इंडिया ने पांच बार बाजी मारी है वहीं पाकिस्तान को एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है.

भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में यूएई में आयोजित टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया उस हार का हिसाब बराबर करने को बेताब है.

T20 World Cup में ऐसा रहा है भारत-पाक का सफर,जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें
credit-the vocal news

T20 World Cup में ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर

पहला मैच: दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में पहली भिड़ंत 14 सितंबर 2007 को हुई थी. पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रखे गए थे. ग्रुप स्टेज के इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 141 रन बनाए थे, जवाब में पाक टीम भी निर्धारित 20 ओवर में 141 रन ही बना पाई थी. इस तरह यह मैच टाई हो गया था. मैच का नतीजा बॉल आउट से निकाला गया था. भारतीय गेंदबाजों ने जहां लगातार स्टम्प उड़ाए थे, वहीं पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज स्टम्प पर बॉल नहीं फेंक पाया था. भारत ने 3-0 से बॉल आॉउट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया था.

WhatsApp Group Join Now
T20 World Cup में ऐसा रहा है भारत-पाक का सफर,जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें

दूसरा मैच: पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर भारत-पाक आमने-सामने हुए. यह मैच 24 सितंबर 2007 को खेला गया. सांसें रोक देने वाले इस मैच में भारत ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर में 152 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

तीसरा मैच: टी20 वर्ल्ड 2012 में 30 सितंबर को भारत-पाक की टीमें सुपर-8 राउंड में टकराई. इस मैच में पूरी पाक टीम महज 128 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारतीय टीम ने महज 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में विराट कोहली ने 61 गेंद पर 78 रन की पारी खेली.

T20 World Cup में ऐसा रहा है भारत-पाक का सफर,जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें
credit-the vocal news

चौथा मैच: टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 21 मार्च को हुए मैच में भी पाकिस्तान की वही दुर्दशा हुई. भारत के सामने पाक टीम महज 130 रन बना सकी. यहां भी भारत ने महज 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

पांचवां मैच: 19 मार्च 2016 को भारत-पाक के बीच टी20 वर्ल्ड कप की पांचवीं भिड़ंत हुई. बारिश से प्रभावित इस मैच में पाक टीम ने 18 ओवर में 118 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने भी एक वक्त 23 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से विराट कोहली ने 37 गेंद पर 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी.

T20 World Cup में ऐसा रहा है भारत-पाक का सफर,जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें
credit-the vocal news

छठा मैच: पिछले टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर 2021 को दोनों टीमें एक बार फिर ग्रुप स्टेज में टकराई. यहां शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया. टीम इंडिया महज 151 रन बना सकी. जवाब में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 152 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए पाक टीम को 10 विकेट से एकतरफा जीत दिला दी. यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत को शिकस्त दी थी.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story