,इस भारतीय खिलाड़ी का टी20 करियर खतरे में, किस दिग्गज ने ऋषभ पंत के बारे में कहा?

 
,इस भारतीय खिलाड़ी का टी20 करियर खतरे में, किस दिग्गज ने ऋषभ पंत के बारे में कहा?

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। भारत टीम के पूरे प्रदर्शन में एक खिलाड़ी की नजर भारत टीम के एक खिलाड़ी पर। जिसकी नजर थी उसका नाम है डेनियल विटोरी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कीवी कप्तान डैनियल विटोरी ने बताया कि भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत ने अगर जल्दी लय हासिल नहीं की तो वह टीम से बाहर भी हो सकते हैँ।

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के इस जीत का श्रेय नवनियुक्त कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को मिल रहा है। इस सबके बीच डैनियल विटोरी ने बताया कि भारतीय विकेटकीपर ने अगर जल्दी लय हासिल नहीं की तो वह टीम से बाहर भी हो सकते हैं। विकेटकीपर किसी भी क्रिकेट टीम की रीढ होती है।डैनियल विटोरी आगे कहते हैं कि, उनको देखने के बाद ऐसा महसूस ही नहीं होता है कि खेल में किसी तरह की लय है।

WhatsApp Group Join Now
,इस भारतीय खिलाड़ी का टी20 करियर खतरे में, किस दिग्गज ने ऋषभ पंत के बारे में कहा?

"जब आप किसी महान टी20 बल्लेबाज को अच्छी बल्लेबाजी करते देखते हैं तो सबकुछ उनके लय और बल्ले का प्रवाह अहम होता है। सबसे अधिक अच्छा उनकी रिदम को आप महसूस कर पाते हैं। उनको अब तक यह हासिल नहीं हो पाया है।"

पंत के परफॉर्मेंस की बात करें तो क्रमश 17-12 और 4 रन बनाकर आउट हुए। भारत क्रिकेट टीम पास टी20 क्रिकेट में विकेटकीपिंग करने के लिए इशान किशन और केएल राहुल मौजूद हैं। पंत को टीम मैनेजमेंट अपनी लय हासिल करने का मौका जरूर देगी।

https://youtu.be/606nHWrqn9Q

ये भी पढ़ें: क्लीन स्वीप के बावजूद क्यों खुश नहीं दिखे राहुल द्रविड़?

Tags

Share this story