वेस्टइंडीज को आखिरी टी-20 मैच में हराने में शार्दुल ठाकुर का ये 'match winning' कैच रहा अहम

 
वेस्टइंडीज को आखिरी टी-20 मैच में हराने में शार्दुल ठाकुर का ये 'match winning' कैच रहा अहम
भारत के शार्दुल ठाकुर ने 20 फरवरी 2022 को कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मच में खतरनाक लग रहे विस्फोटक बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल को पवेलियन भेजने के लिए एक अद्भुत कैच लपका जो मैच विनिंग साबित हुआ. दीपक चाहर ने चोट के साथ मैदान से बाहर जाने से पहले दोनों सलामी बल्लेबाजों काइल मेयर्स और शाई होप को एकल अंकों के स्कोर पर आउट कर दिया था जिससे टीम इंडिया की मैच पर शुरूआती पकड़ बन चुकी थी. फिर निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल एक साथ आए और जो अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर रहे अवेश खान की गेंदों पर अटैकिंग शॉट्स खेले जिससे वेस्टइंडीज ने जबरजस्त बाउंस बैक किया. https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1495429316909228034 रोहित शर्मा द्वारा हर्षल पटेल को बॉलिंग के लिए लाने से पहले उन्होंने केवल 4 ओवरों में 47 रन जोड़े और अपनी पहली गेंद पर सिक्स हिट होने के बावजूद पटेल ने पॉवेल को हवा में एक वाइड, शॉर्ट गेंद डाली जिससे पॉवेल ने हवा में खेल दिया. शार्दुल ठाकुर फाइन लेग पर वापस दौड़े क्योंकि गेंद हवा में घूम रही थी और एक शानदार कैच लेकर उन्होंने 14 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाने वाले पॉवेल को वापस भेज दिया. शार्दुल ठाकुर का यह कैच मैच विनिंग साबित हुआ क्योंकि भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को अंतिम टी-20 मैच में 17 रनों से हराकर टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है.

यह भी पढ़ें : तेज गेंदबाज दीपक चाहर को Hamstring में हुई दिक्कत, मैच छोड़ने पर हुए थे मजबूर

Tags

Share this story