इन दिग्गजों के नाम दर्ज है T20 World Cup का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज है टॉप

 
इन दिग्गजों के नाम दर्ज है T20 World Cup का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज है टॉप

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 16 अक्टूबर से सभी क्रिकेट फैंस को फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलने वाला है. ऑस्ट्रेलिया में छक्के चौकों की धूम खूब सुनाई देने वाली है. जहां बल्लेबाज हर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाना चाहेंगे तो गेंदबाज हर गेंद पर गिल्लियां उड़ान चाहेंगे.

ऐसे में जहां कई बार बल्लेबाजों को निराशा भी हाथ लगेगी तो कई बार गेंदबाज भी जीत प्राप्त करते हुए नजर आएंगे. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जो टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं. तो आइए जानते हैं.

1 – शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. अफरीदी ने 2007 से लेकर 2016 तक के टी20 वर्ल्ड कप में ये पाकिस्तान का प्रतिनिधत्व किया है. टी20 विश्‍व कप में 5 बार बिना खाता खोले आउट हुए. ये किसी भी बल्लेबाज का टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है.

WhatsApp Group Join Now
इन दिग्गजों के नाम दर्ज है T20 World Cup का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज है टॉप

2 - तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan)

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) टी 20 वर्ल्ड कप के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं. जो सबसे ज्यादा बार शुन्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. दिलशान टी20 विश्‍व कप में पांच बार शून्‍य पर आउट हो चुके है. दिलशान ने 35 मैचों की 34 पारियों में 30.93 की औसत से कुल 897 रन बनाए हैं.

इन दिग्गजों के नाम दर्ज है T20 World Cup का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज है टॉप

3 - लेंडल सिमंस (Lendl Simmons)

वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) भी टी20 वर्ल्ड कप में शून्य पर आउट होने से अछूते नहीं रहे हैं. लेंडल सिमंस टी 20 वर्ल्ड कप में 4 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इस लिए वो इस लिस्ट में नंबर 3 पर शामिल हैं. लेंडल सिमंस के नाम 12 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 320 रन दर्ज हैं.

इन दिग्गजों के नाम दर्ज है T20 World Cup का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज है टॉप

4 - सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)

श्रीलंका के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा ने नहीं बच पाए. जयसूर्या टी20 वर्ल्ड कप में 4 बार शून्‍य पर आउट हो चुके हैं. उनके नाम 18 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 346 रन दर्ज हैं.

इन दिग्गजों के नाम दर्ज है T20 World Cup का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज है टॉप

5 - ल्‍यूक राइट (Luke Wright)

इंग्‍लैंड के एक धामकेदार प्लेयर के नाम भी टी20 विश्व कप में शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस लिस्ट में ऑलराउंडर ल्‍यूक राइट पांचवे नंबर पर आते हैं. ल्‍यूक राइट भी टी20 विश्व कप में 4 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. राइट ने 22 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 439 रन बनाए.

इन दिग्गजों के नाम दर्ज है T20 World Cup का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज है टॉप

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story