Tokyo Olympics: भारतीय ओलम्पिक दल के सभी एथलीट होंगे 15 अगस्त पर विशेष अतिथि, पीएम मोदी करेंगे आमंत्रित

 
Tokyo Olympics: भारतीय ओलम्पिक दल के सभी एथलीट होंगे 15 अगस्त पर विशेष अतिथि, पीएम मोदी करेंगे आमंत्रित

भारतीय दल का प्रदर्शन टोक्यो ओलाम्पिक (Tokyo Olympics) में मिला-जुला रहा है. 11 दिनों के खेल के बाद भारत की झोली में 3 पदक आए हैं. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) और बैडमिंटन स्टार पीवी सिन्धु (P.V Sindhu) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता है. जबकि बॉक्सिंग में लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) का फ़िलहाल कांस्य पक्का हो चूका है. हालांकि, कई पदक दावेदार अभी तक खाली हाथ ही लौटे हैं. इसमें शूटिंग के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा निराश किया है.

हालांकि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. पीएम मोदी ओलम्पिक में गए सभी भारतीय एथलीटों को आगामी 15 अगस्त को आमंत्रित करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी भारतीय एथलीट विशेष अथिति के रूप में लाल किले में मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर बात करेंगे.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि इसबार ओलंपिक इतिहास में पहली बार भारत ने 127 खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल टोक्यो भेजा था. इसमें ज्यादातर स्पर्धाओं से खिलाड़ियों की चुनौती समाप्त हो गई है, जबकि कुछ खेलों जैसे कुश्ती, हॉकी, एथलेटिक्स, आदि में अभी भारत अपनी दावेदारी पेश कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics - बेल्जियम के आगे फिर ध्वस्त हुई भारतीय चुनौती, लगातार तीसरी बार रोकी भारतीय हॉकी टीम की राह

Tags

Share this story