Tokyo Olympics: स्वतंत्रता दिवस पर होगा एथलीटों का सम्मान, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने अपने चार दिन किए खिलाड़ियों के नाम
Tokyo Olympics: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों में भारत का गौरव बढ़ा चुके ओलंपिक पदकवीरों एवं एथलीटों से कल यानी कि आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर मिलेंगे. भारतीय खेलों के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने चार दिन खिलाडिय़ों के नाम किए हों, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐसा होने जा रहा है.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल से चार दिनों तक टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं समेत पूरे भारतीय दल और सभी पैराल्मिपक एथलीटों के साथ व्यस्त रहने वाले हैं.
खिलाड़ी के अलावा कोच और सपोर्ट स्टाफ भी आमंत्रित
सबसे पहले टोक्यो गए सभी ओलंपिक खिलाड़ियों को कल राष्ट्रपति आवास पर चाय की चुस्की लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस दौरान खिलाड़ियों के अलावा उनके कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी आमंत्रण भेजा गया है. बता दें कि भारतीय खेल प्राधिकरण यानी कि साई ने बीते दिन ही सभी खिलाड़ियों को दिल्ली बुला लिया है. शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति खिलाडिय़ों से मुलाकात करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सभी रहेंगे मौजूद
भारत के ओलंपिक एथलीट कल यानी कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. जहां पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में सभी को बुलाया गया है. इसके अलावा 16 अगस्त को पीएम सभी कोचों से भी अपने आवास पर मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम खिलाडिय़ों और पदक विजेताओं से बात करेंगे.
पैरालम्पिक खिलाड़ियों को मोदी देंगे वर्चुअल विदाई
पीएम मोदी आगामी 24 अगस्त से शुरू हो रहे टोक्यो पैराल्म्पिक में जाने वाले भारतीय पैरा एथलीटों को विदाई देने जा रहे हैं. 17 अगस्त को पीएम मोदी 54 सदस्यीय भारतीय परलाम्पिक दल को वर्चुअली माध्यम से विदाई देंगे. इस दौरान वह सभी खिलाड़ियों से सीधे बातचीत करेंगे. बता दें कि इससे पहले पीएम ने टोक्यो ओलम्पिक के एथलीटों को भी रवानगी से पहले वर्चुअली रूप से विदाई दी थी.
आईओए अध्यक्ष व 18 खेल संघों के प्रतिनिधियों को भी भेजा गया आमंत्रण
राष्ट्रपति और पीएम का समय आईओए के अधिकारीयों के साथ भी बीतेगा. दरअसल, आईओए के अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा, महासचिव राजीव मेहता के अलावा टोक्यो गए भारतीय दल के अधिकारीयों समेत 18 खेल संघों के अध्यक्ष एवं महासचिव को भी आमंत्रण भेजा गया है. हालांकि, राष्ट्रपति और पीएम से मुलाकात करने से पहले सभी आला अधिकारीयों का आरटीपीसीआर टेस्ट होगा, और नेगेटिव रिपोर्ट पाए जाने पर ही उन्हें इस समारोह में जाने की अनुमति मिलेगी.