Tokyo Olympics: भारत के लिए बड़ा दिन, Deepak Punia, Ravi व Anshu पदक हासिल करने की होड़ में खेलेंगे दाँव

 
Tokyo Olympics: भारत के लिए बड़ा दिन, Deepak Punia, Ravi व Anshu पदक हासिल करने की होड़ में खेलेंगे दाँव

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में आज बुधवार का दिन भारतीय पहलवानों के लिए अब तक बेहतरीन साबित हो सकता हैं.

पुरुषों की 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में रवि कुमार दहिया और 86 किलोग्राम वेट कैटेगरी में दीपक पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

तो वहीं महिला कैटेगरी में अंशु मलिक को भी आज कांस्य पदक को जीतने का मौका मिल सकता हैं.

सेमीफाइनल में पहुँचे रवि और पूनिया

रवि दहिया ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13- 2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14- 4 से हराया.

पूनिया ने पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग में आसान ड्रॉ का पूरा फायदा उठाते हुए पहले दौर में नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को मात दी जो अफ्रीकी चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं.

WhatsApp Group Join Now

क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से हराया.

अंशु ला सकती हैं ब्रॉन्ज

अंशु मलिक प्री क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की इरियाना कुराचकिना से हार गई हैं. कुराचकिना सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.

अगर वे फाइनल में जाती हैं तो अंशु रेपचेज राउंड में प्रवेश कर जाएंगी, जहां उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा.

ये भी पढ़ें: लवलिना का मेडल वाला था पंच: पहली बार ओलिंपिक में उतरीं लवलिना ने जीता ब्रॉन्ज, लहराया देश का परचम

Tags

Share this story