Tokyo Olympics: समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों ने बाँधा शमा, 2024 में पेरिस में फिर होगा शुभारंभ

 
Tokyo Olympics: समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों ने बाँधा शमा, 2024 में पेरिस में फिर होगा शुभारंभ

टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics) का 16 दिनों के बाद रविवार को समापन हो गया. इस बार ओलंपिक में 205 देशों के हजारों खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर पदक जीतने की कोशिश की.

https://twitter.com/Tokyo2020/status/1424360018665631745?s=20

अब अगले ओलंपिक का आयोजन 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जाएगा.

बजरंग बने ध्वजवाहक

टोक्यो में ओलिंपिक समापन समारोह में भारत की तरफ से ध्वज वाहक रेसलर बजरंग पूनिया बनेे. बजरंग पूनिया ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. 

Tokyo Olympics: समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों ने बाँधा शमा, 2024 में पेरिस में फिर होगा शुभारंभ
Credit - Twitter

समापन समारोह में भारत के 10 भारतीय एथलीटों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. भारत ने इस बार टोक्यो ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

भारत के लिये सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक

https://twitter.com/ddsportschannel/status/1424590966330175492?s=20

भारत का टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल के साथ ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा. भारत के खाते में एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल आए. 

WhatsApp Group Join Now

जिसमें भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 13 साल बाद पहला स्वर्ण दिलाया जो खेलों में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा का देश का पहला पदक भी है.

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और पहलवान रवि दहिया ने देश के खाते में सिल्वर मेडल जोड़े. उनके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और पहलवान बजरंग पूनिया व पुरूष हॉकी टीम ने अपने-अपने खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के पदकों की संख्या बढ़ा दी. 

टोक्यो अध्यक्ष रहे मौजूद

टोक्यो 2020 अध्यक्ष ने सेको हाशिमोटो ने कहा कि खेलों से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का कोई संबंध नहीं है. टोक्यो में शुक्रवार को 4,066 मामले सामने आए.

ओलंपिक खेल समाप्त हो गए हैं तो आयोजकों को फैसला करना होगा कि पैरालंपिक के दौरान दर्शकों को अनुमति दी जाए या नहीं.

हाशिमोटो ने कहा कि इसका फैसला सही समय पर किया जाएगा. पैरालंपिक 24 अगस्त से पांच सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: ‘Rajeev Gandhi Khel Ratna’ पुरुस्कार को मिला नया नाम, ‘Major Dhyan Chand Khel Ratna Award’ का सभी ने किया स्वागत

Tags

Share this story