Tokyo Olympics: तीन मुकाबले हारने के बाद भी महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची

 
Tokyo Olympics: तीन मुकाबले हारने के बाद भी महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया. महिला टीम ने तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट और दिग्गज टीम ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में 1-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलम्पिक इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की. इस मैच का एकमात्र गोल भारत की गुरजीत कौर ने दागा. खेल के 22 वें मिनट में ड्रैग फ्लिकर गुरजीत ने मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत की महिला टीम का सामना अर्जेंटीना से होगा.

भारत के लिए यह जीत हर मायने में ऐतिहासिक और खास है. भारतीय महिला हॉकी टीम की टोक्यो में शुरुआत बेहद ख़राब रही थी. टीम ने शुरूआती तीन मुकाबले एकतरफा तरीके से गंवा दी थी. हालाँकि, इसके बावजूद रानी रामपाल की अगुआई में भारतीय टीम ने हथियार नहीं डाले और अंतिम दोनों मुकाबलों को जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची. और अब दिग्गज ऑस्ट्रलियाई टीम को ओलम्पिक से बाहर कर सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं.

WhatsApp Group Join Now

कैसा रहा सेमीफाइनल तक का कारवां

भारतीय महिला टीम ग्रुप स्टेज में पहले तीन मुकाबले हारकर संघर्ष कर रही थी. यहाँ से टीम को क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड से जीतना जरुरी था. भारतीय महिलाओं ने उम्मीदें नहीं छोड़ी और पहले आयरलैंड को 2-0 से पराजित किया. उसके बाद अंतिम लीग मैच में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से पीटा.

सेमीफाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई. इस मुकाबले में भारत की महिला हॉकी टीम ने कंगारू टीम को 1-0 से पछाड़कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. 

पहले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा

टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही थी. पहले ही मैच में नीदरलैंड्स ने टीम इंडिया को 5-1 से रौंद दिया. दूसरे मैच में जर्मनी ने 2-0 से हराया, जबकि ब्रिटेन ने भी भारत को 4-1 से पीट दिया था.

लगातार तीन मैच हारकर भारतीय महिला टीम की गाड़ी पटरी से उतर चुकी थी. सेमीफाइनल तो दूर, महिलाओं का क्वार्टर फाइनल में भी जाना मुश्किल लग रहा था. लेकिन, यह भारतीय टीम हिम्मत नहीं हारी और जबरदस्त पलटवार करते हुए अगले दोनों लीग मैच जीत दर्ज की. इस दौरान टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3, आयरलैंड को 2-0 से शिकस्त दी . वही वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची.

बता दें कि सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम अर्जेंटीना से भिड़ेंगी. यह महत्वपूर्ण मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा. आज अर्जेंटीना ने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics - हॉकी से बढ़ी उम्मीदें, क्या 41 साल बाद ओलंपिक में आएगा पदक?

 

Tags

Share this story