Tokyo Olympics: मैरीकॉम के बाहर होने के बाद लवलीना से उम्मीद, साहा, बाईचंग भूटिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo पर बढ़ाया मनोबल

 
Tokyo Olympics: मैरीकॉम के बाहर होने के बाद लवलीना से उम्मीद, साहा, बाईचंग भूटिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo पर बढ़ाया मनोबल

Tokyo Olympics: भारत की दिग्गज महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम 51 किलोग्राम कैटेगरी के प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंग्रित वैलेंसिया से हार कर अपने दूसरे ओलम्पिक पदक से चुक गई. इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर खलबली के साथ-साथ और एक खबर सामने आ रही है.

विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और पूर्व फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने असम की बॉक्सर लवलीना का मनोबल बढ़ाया है ताकि उनका मनोबल न टूटे और और पदक की उम्मीद कायम रहे. खेल सितारे सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं.

बाईचुंग भूटिया ने Koo पर आकर पोस्ट करते हुए लिखा: लोवलीना, भारत की बेटी करेंगी देश का का नाम ऊँचा # #Cheer4Lovlina#লভলিনাৰবাবেউল্লাস#Lagaojeetkapunch #Yehdilmaangemore.

WhatsApp Group Join Now

वंही दूसरी ओर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा Koo पर पोस्ट कर लिखते है: लोवलीना को हमारे बहुत सारी शुभकामनाएं.

कल लोवलीना ह्यूलियन की चेन नें चीन के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल खेलेंगी और वो अपने पदक से सिर्फ एक कदम दूर है. Lovleena का अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन ओलंपिक्स में देखने लो मिला है और 2018 और 2019 में बैक तो बैक कांस्य पदक जीत चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics - मैरी कॉम हारीं, लेकिन अन्य स्पर्धाओं में भारतीय एथलीटों का जलवा, सातवें दिन पर जगी मेडल की आस

Tags

Share this story