Tokyo Olympics: हॉकी में भारत की धमाकेदार वापसी, स्पेन को 3-0 से दी पटखनी
Tokyo Olympics: ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह मात खाने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने धमाकेदार वापसी की है. टोक्यो ओलंपिक में पदक की उम्मीद बरकरार रखते हुए भारत ने स्पेन को 3-0 से पटखनी दी. पूरे मैच के दौरान टीम इंडिया आक्रामक हॉकी खेली. विरोधी के गोल पोस्ट में घुसकर अटैक करना हो या अपने हाफ में गोल खाने से बचना हो, भारतीय टीम ने आज तेज आक्रामण और मजबूत रक्षापंक्ति का शानदार नमूना पेश किया.
स्पेन के खिलाफ भारत की जीत में रुपिंदल पाल और सिमरनजीत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. दोनों ने क्रमशः दो और एक गोल दागा. भारतीय हॉकी के सामने आज प्रतिद्वंदी टीम स्पेन ने घुटने टेंक दिए.
बता दें कि पुरुष हॉकी में अबतक भारत ने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 3-2 से एक अच्छा मैच जीता. जबकि, पिछले मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से पीट दिया था.
अलग रंग में दिखी भारतीय हॉकी टीम
मंगलवार को स्पेन के खिलाफ भारत अलग ही अंदाज में मैदान पर उतरी थी. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से सबक लेकर पुरुष टीम ने आज अलग ही रंग दिखाया. इस मैच में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैदानी गोल दागे, सफल पेनाल्टी स्ट्रोक लगाए उसके अलावा पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया.
A comfortable win for #TeamIndia against #Spain.
— SAIMedia (@Media_SAI) July 27, 2021
Final Score
India - 3
Spain -0
India inch closer to a quarter-final berth. Graham Reid's men take on Argentina and Japan in the group stages next.#Cheer4India pic.twitter.com/r7KCl2FQfL
पहले क्वार्टर में 2-0 से आगे
पहले ही क्वार्टर में भारत अपनी विरोधी के खिलाफ हावी हो गया था. मैच के 14वें मिनट में सिमरनजीत ने पहला गोल दागा. फिर रुपिंदर ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में भुनाकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया.
रुपिंदर पाल ने दागा तीसरा गोल
हालाँकि, दूसरा और तीसरा क्वार्टर गोल रहित निकल गया. लेकिन, चौथे क्वार्टर में भारत की तरफ से रुपिंदर पाल सिंह ने 51वें मिनट में गोल कर भारत को 3-0 की बढ़त दिला दी. यहाँ गोलकीपर श्रीजेश ने शानदार काम किया. उन्होंने मैच के आखिरी 5 मिनट में स्पेन टीम के द्वारा किए गए हमले को गोल में तब्दील होने से रोका. इस तरह भारत ने स्पेन को 3-2 से पराजित किया.