Tokyo Olympics: हॉकी में भारतीय पुरुष टीम का शानदार आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम ने शानदार आगाज किया है. भारत की पुरुष टीम ने पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत की है. मनप्रीत सिंह की अगुआई में पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया. भारतीय हॉकी टीम से मैच में हरमनप्रीत सिंह और गोलकीपर श्रीजेश का खास योगदान रहा. दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला.
मैच के चरों क्वार्टर में दोनों टीमों की तरफ से गोल स्कोर किए गए. पहले क्वार्टर में भारत की तरफ से पहला गोल रूपिंदर पाल सिंह ने किया था. जबकि न्यूजीलैंड के लिए पहले क्वार्टर में केन रसेल ने गोल कर टीम को बराबरी दिला दी.
दूसरे क्वार्टर में ज्यादा आक्रामक खेल देखने को मिला. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने तबाड़तोड़ हॉकी का खेल दिखाया. हालाँकि, दोनों ही टीमों ने गोल करने की भरपूर कोशीश की, लेकिन सफलता भारत के हाथ लगी. कप्तान मनप्रीत सिंह ने इस क्वार्टर में गोल करके टीम को 2-1 से आगे कर दिया.
आक्रामक अंदाज में खेला गया तीसरा क्वार्टर
खेल के तीसरे क्वार्टर में भी भारत का आक्रमण जारी रहा. हालाँकि, न्यूजीलैंड की टीम ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन सफलता भारत के हाथ लगी. भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर एक और गोल अर्जित किया. भारत 3-1 से आगे हो चुकी थी.
इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम गोल करने की कोशिश करती रही लेकिन भारत की मजबूत रक्षा पंक्ति के आगे उसकी एक न चली. हालाँकि, फिर कीवी टीम के जेनेस ने एक मौका भुनाया और अंततः न्यूजीलैंड के लिए गोल किया. तीसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 3-2 से भारत के पक्ष में था.
भारत ने जीता मुकाबला
चौथे और अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों के मजबूत रक्षापंक्ति ने गोल स्कोर करने का मौका नही दिया. भारत से मंदीप सिंह ने कोशिश की लेकिन, कीवी गोलकीपर को भेदने में सफल नहीं रहे. वही भारत से हुई चुक ने न्यूजीलैंड को पेनाल्टी कॉर्नर दिलवाई, लेकिन वहां कीवी टीम फायदा नहीं उठा सकी. गोलकीपर श्रीजेश ने अच्छा बचाव करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. भारत ने मुकाबला 3-2 से जीत लिया.
ये भी पढ़ें: भारत का दूसरा मेडल पक्का, सौरभ चौधरी 10M एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचे