Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया निराश, ब्रिटेन ने 4-1 से पीटा

 
Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया निराश, ब्रिटेन ने 4-1 से पीटा

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के छठे दिन भी भारत की शुरुआत निराशाजनक रही. भारत की महिला हॉकी टीम को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. ग्रेट ब्रिटेन के हाथों भारतीय महिला हॉकी टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया मैच में कभी लय में नजर नहीं आई. ब्रिटिश टीम ने पूरे मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. इस हार के बाद अब भारतीय महिला टीम का नॉकआउट चरण में जाने के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं.  

ब्रिटेन की टीम ने खेल के दूसरे मिनट में ही हैना मार्टिन के गोल के कारण 1-0 की बढ़त बना ली. पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों को एक-एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन कोई भी टीम इसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रही. ब्रिटेन को जहाँ 10 वें तो वही 12 वें मिनट में भारतीय महिला टीम को पेनाल्टी स्ट्रोक लेने का मौका मिला था. हालाँकि, कोई भी इस अवसर को भुनाने में कामयाब नहीं हुआ.

WhatsApp Group Join Now

दूसरे क्वार्टर में अधिक आक्रामक दिखीं ब्रिटिश टीम

दूसरे क्वार्टर में ब्रिटिश टीम ने अधिक आक्रामक खेल दिखाया. इस क्वार्टर में डाइगनल क्रॉस के साथ ब्रिटेन की टीम ने अच्छा तालमेल बनाया. हालाँकि, सविता ने यह गोल बचा लिया. लेकिन, ब्रिटेन टीम के द्वारा भारत के गोल पोस्ट पर हमला जारी रहा. हैना मार्टिन ने 19वें मिनट में मैच का दूसरा गोल स्कोर किया.

बाल्सन ने जीत पुख्ता की

हालाँकि, 23वें मिनट में शर्मीला देवी के जवाबी गोल ने भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की, लेकिन 57वें मिनट में ग्रेस बाल्सडन ने गोल दाग कर ब्रिटेन की जीत पुख्ता कर दी. इस तरह ब्रिटेन की टीम ने भारत को 4-1 से रौंद दिया. 

वर्तमान टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम का सफ़र निराशाजनक रहा है. महिला टीम पहले ही मैच में नीदरलैंड्स के हाथों 5-1 से बुरी तरह हार गई. उसके बाद जर्मनी ने 2-0 से शिकस्त दी. और अब ब्रिटिश टीम ने भी भारतीय महिला हॉकी टीम को 4-1 से पीट दिया.

ये भी पढ़ें: IND Vs SL - कोरोना पॉजिटिव क्रुणाल पांड्या टी-20 सीरीज से बाहर , आज होगी दोनों टीमों के बीच जीत की जंग

Tags

Share this story