रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने जगाई पदक की आस, नॉकआउट चरण में पक्की की जगह

 
रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने जगाई पदक की आस, नॉकआउट चरण में पक्की की जगह

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में 28 जुलाई को भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने जीत दर्ज की. सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह पक्की कर ली है. 

खेला एकतरफा मुकाबला

सिंधु ने महिला एकल इवेंट के ग्रुप चरण मुकाबले में हांगकांग की चेउंग गान यी (Cheung Ngan Yi) को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हराया.

सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में चेउंग को 21-9, 21-16 से मात दी. इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए. 

https://twitter.com/IndiansportFeed/status/1420216559339917317?s=20

रियो ओलंपिक में जीती थी चाँदी

सिंधु से टोक्यो ओलंपिक में भी पदक की उम्मीद की जा रही है. रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने खिताबी अभियान का शानदार आगाज किया था.

WhatsApp Group Join Now

रविवार को अपने पहले मुकाबले में सिंधु ने इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हराया था.

मुकाबले को बताया परीक्षा

सिंधु ने मैच के बाद कहा, ‘दूसरे गेम में मैंने लय हासिल की और फिर जीत दर्ज की. यह काफी तेज मुकाबला था और मैंने कुछ गलतियां भी कीं.

मैंने अपनी रणनीति में बदलाव किया और चीजों पर नियंत्रण बनाने में सफल रही. बड़े मुकाबले से पहले इस तरह की परीक्षा महत्वपूर्ण होती है.’

दिखाई भरपूर आक्रामकता

सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल के बारे में कहा, ‘यह आसान मुकाबला नहीं होने वाला. मुझे अच्छी तरह उबरना होगा और मजबूत वापसी करनी होगी.

मैंने कुछ टूर्नामेंटों में उनका (मिया ब्लिचफेल्ट) सामना किया है, प्रत्येक अंक महत्वपूर्ण होने वाला है. वह आक्रामक खिलाड़ी हैं इसलिए मुझे भी आक्रामकता दिखानी होगी.’

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics, भारतीय रेलवे ने मीराबाई चानू का किया खास सम्मान, दो करोड़ रुपये नकद इनाम के साथ मिलेगा प्रमोशन

Tags

Share this story