Tokyo Olympics: टोक्यो पहुंचा भारत का पहला जत्था, विभिन्न स्पर्धाओं में रहेगी मेडल की उम्मीदें
Tokyo Olympics: मन में आशा और चेहरे पर जोश लेकर ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा. 88 सदस्यीय भारतीय दल 23 जुलाई से खेलों के महाकुम्भ में अपने खेल का लोहा मनवाएंगे. यह किसी भी ओलंपिक खेलों में भारत का सबसे बड़ा दल है और इसबार रियो से बेहतर और अधिक मेडल आने की संभावना है. बता दें की रविवार सुबह को यह पहला भारतीय जत्था टोक्यो पहुंचा है.
कोरोना से प्रभावित इसबार का ओलंपिक काफी अलग होगा. जापान में लगे कोरोना आपातकाल के कारण खेल स्पर्धाएं बिना दर्शकों के आयोजित होंगी. सभी खेल कोविड-19 महामारी के साए तले आयोजित की जाएंगी.
रविवार को रवाना हुए भारतीय दल में आठ खेलों तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, जूडो, जिम्नास्टिक, तैराकी और भारोत्तोलन के खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और अधिकारी शामिल थे. इन सभी ने नई दिल्ली से विशेष विमान के जरिए टोक्यो के लिए प्रस्थान किया.
जापान में कहा गया "चियर्स फॉर इंडिया"
88 सदस्यों का यह पहला जत्था है जिनमें 54 खिलाड़ियों के अलावा सहयोगी स्टाफ और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. जापान पहुँचते ही भारतीय खिलाड़ियों का हवाई अड्डे पर शानदार स्वागत किया गया. वहां कुरोबे शहर के प्रतिनिधियों ने दल का स्वागत किया. सभी के हाथों में बस एक ही बैनर था जिसमें लिखा हुआ था "चियर्स फॉर इंडिया".
बता दें की इसबार के ओलंपिक खेलों में भारत का सबसे बड़ा दल टोक्यो जाएगा. इसमें 120 सदस्य शामिल होंगे. पहला जत्था में हॉकी से पुरुष और महिला टीमों ने भारत से रवानगी भरी. इससे पहले शनिवार की रात को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर हर्ष ध्वनि, तालियों की गड़गड़ाहट और शुभकामना संदेशों के साथ भारतीय दल को औपचारिक विदाई दी.
ये भी पढ़ें: IND Vs SL - सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, यहाँ जानें कब-कहाँ और कैसे देखें दूसरा वनडे मैच