Tokyo Olympics: भारत का दूसरा मेडल पक्का, सौरभ चौधरी 10M एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचे
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत का दूसरा मेडल पक्का हो गया है. शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के सौरभ चैधरी ने फाइनल में जगह बना ली है. सौरभ ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया. उन्हने पहले स्थान पर रहते हुए मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई किया.
सौरभ ने इस दौरान 586 अंक प्राप्त किए. वहीं भारत के ही अभिषेक वर्मा इस इवेंट में बाहर हो गए. उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड 575 अंकों साथ 17वें स्थान पर समाप्त किया. सौरभ चौधरी का निशाना ऑन टारगेट पर रहा, और उन्होंने छह सीरीज में 95, 98, 98, 100, 98 और 97 अंक हासिल किए.
10m Air Pistol Shooters @SChaudhary2002 and @abhishek_70007 will kick start their #Tokyo2020 campaign in a few minutes.
— SAIMedia (@Media_SAI) July 24, 2021
Stay tuned for updates and don't forget to #Cheer4India @PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik@WeAreTeamIndia @OfficialNRAI @ddsportschannel
@PIB_India pic.twitter.com/VumYwJodA0
क्वालिफिकेशन राउंड में सौरभ को चीन के शूटर झांग वोबेन ने तगड़ी टक्कर दी. इन दोनों निशानेबाजों के बीच पहले एवं दूसरे स्थान के लिए लड़ाई चलती रही. लेकिन आखिर में भारतीय निशानेबाज ने बाजी मारी, और अंत में वह आगे निकल गए. जबकि झांग को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. इसी स्पर्धा में जर्मनी के रेइट्स क्रिस्टियन तीसरे स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics - मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली बनी पहली भारतीय वेटलिफ्टर